ETV Bharat / state

स्टिंग मामला: कल हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, CBI कर सकती है हरीश रावत को गिरफ्तार

विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े स्टिंग प्रकरण में 20 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम सीधे-सीधे इस मामले से जुड़ा है.

हरीश रावत
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:24 PM IST

हल्द्वानी: स्टिंग मामले में फंसे कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ शुक्रवार को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ा फैसला आ सकता है. हालांकि रावत ने कहा है कि उन्हों कोर्ट पर पूरा भरोसा हैं. यदी कोर्ट उन्हें दोषी मानेगा तो वो गिरफ्तारी के लिए अपना हाथ कानून को दे देंगे.

गुरुवार को हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने स्टिंग मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. रावत ने सीबीआई और मोदी सरकार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के तोते की तरह काम कर रही है.

रावत ने कहा कि सीबीआई अपने आपको सरकार का तोता सिद्ध करने में लगा हुआ है. रावत के मुताबिक उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. बल्कि साल 2016 में उनकी ही सरकार को गिराने के षड्यंत्र किया गया था, लेकिन स्टिंग के षड्यंत्रकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा उन्हीं के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें- हिमालयन कॉन्क्लेवः उत्तराखंड में इस विषय पर किया गया था फोकस, जल्द सदन में पेश होगी रिपोर्ट

रावत ने कहा कि उन्होंने किसी के घर चोरी या डकैती नहीं की है, न ही इसका षड्यंत्र रचा है. उल्टे उनके विधायकों के साथ खरीद-फरोख्त की गई थी.

क्या है मामला
गौरतलब है कि 2017 में उत्तराखंड के तत्कलीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले का स्टिंग सामने आया था. इसके बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार गिरी और सरकार गिरने के बाद राज्यपाल की संस्तुति से हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की थी.

पढ़ें- स्टिंग मामले में कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, कपिल सिब्बल रखेंगे हरीश रावत का पक्ष

इसी मामले में बीते दिनों सीबीआई ने नैनीताल हाई कोर्ट में मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन दायर की गई, जिसमें कहा गया कि इस मामले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है. अब इस मामले में हरीश रावत की गिरफ्तारी करना चाहती है. हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई की एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है जिसके बाद यह साफ हो गया है कि रावत पर गिरफ्तारी की गाज कभी भी गिर सकती है.

हल्द्वानी: स्टिंग मामले में फंसे कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ शुक्रवार को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ा फैसला आ सकता है. हालांकि रावत ने कहा है कि उन्हों कोर्ट पर पूरा भरोसा हैं. यदी कोर्ट उन्हें दोषी मानेगा तो वो गिरफ्तारी के लिए अपना हाथ कानून को दे देंगे.

गुरुवार को हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने स्टिंग मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. रावत ने सीबीआई और मोदी सरकार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के तोते की तरह काम कर रही है.

रावत ने कहा कि सीबीआई अपने आपको सरकार का तोता सिद्ध करने में लगा हुआ है. रावत के मुताबिक उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. बल्कि साल 2016 में उनकी ही सरकार को गिराने के षड्यंत्र किया गया था, लेकिन स्टिंग के षड्यंत्रकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा उन्हीं के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें- हिमालयन कॉन्क्लेवः उत्तराखंड में इस विषय पर किया गया था फोकस, जल्द सदन में पेश होगी रिपोर्ट

रावत ने कहा कि उन्होंने किसी के घर चोरी या डकैती नहीं की है, न ही इसका षड्यंत्र रचा है. उल्टे उनके विधायकों के साथ खरीद-फरोख्त की गई थी.

क्या है मामला
गौरतलब है कि 2017 में उत्तराखंड के तत्कलीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले का स्टिंग सामने आया था. इसके बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार गिरी और सरकार गिरने के बाद राज्यपाल की संस्तुति से हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की थी.

पढ़ें- स्टिंग मामले में कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, कपिल सिब्बल रखेंगे हरीश रावत का पक्ष

इसी मामले में बीते दिनों सीबीआई ने नैनीताल हाई कोर्ट में मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन दायर की गई, जिसमें कहा गया कि इस मामले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है. अब इस मामले में हरीश रावत की गिरफ्तारी करना चाहती है. हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई की एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है जिसके बाद यह साफ हो गया है कि रावत पर गिरफ्तारी की गाज कभी भी गिर सकती है.

Intro:sammry- कल हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले हरीश रावत मीडिया के सामने हुए मुखातिब कहा अगर दोषी हुआ तो कानून के सामने दे दूंगा अपना हाथ, सीबीआई बनी है सरकार की तोता। एंकर- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्ट्रिंग मामले में कल नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है सुनवाई से पहले हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से अपनी बात रखी। हरीश रावत ने कहा कि न्यायालय पर उनको पूरा भरोसा है। न्यायालय उनको दोष साबित करती है तो गिरफ्तारी के लिए अपना हाथ कानून को दे देंगे। केंद्र की सीबीआई तोते की तरह काम कर रही है।


Body:स्टिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कलम नैनीताल कोर्ट में सुनवाई होनी है सुनवाई से पहले हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे । हरीश रावत ने कहा की पहले सीबीआई पहले उनके ऊपर अपराध तो सिद्ध करें जब अपराध सिद्ध होगा तभी न्यायालय उनको सजा देगा और न्यायालय सजा देता है तो सजा के लिए तैयार हैं। उन्होंने सीबीआई को केंद्र सरकार के तोता बताते हुए कहा कि सीबीआई ने कसम खा रखी है कि अपने आपको सरकार का तोता सिद्ध करना है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है 2016 में मेरी सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया गया था और उल्टा मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया ।लेकिन उस स्टिंग के षड्यंत्रकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


Conclusion:उन्होंने कहा कि मैंने किसी के घर में चोरी डकैती नहीं की है नहीं कोई इसका षड्यंत्र रचा है। उल्टे उनके विधायकों के साथ खरीद-फरोख्त की गई और उल्टे में मुकदमा भी उन्हीं के ऊपर दर्ज किया गया। बाइट हरीश रावत पूर्व सीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.