ETV Bharat / state

बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में बिना अनुमति होटल खोलने का मामला, HC में 4 अक्टूबर को सुनवाई - Binsar Wildlife Sanctuary

बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में बिना अनुमति होटल, रिसॉर्ट खोलने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 4 अक्टूबर मुकर्रर की है.

Binsar Wildlife Sanctuary
अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:48 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में बिना अनुमति होटल खोलने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 4 अक्टूबर नियत की है.

28 सितंबर की सुनवाई की दौरान याचिकाकर्ता के वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसपर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली सुनवाई हेतु 4 अक्टूबर की तिथि नियत है. सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष ने कोर्ट में दलील दी कि होटल एवं रेस्टोरेंट बंद होने से उनको नुकसान हो रहा है. ऐसे में उन्होंने इस मामले में जल्द सुनवाई की गुहार जज से लगाई.

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई. मामले के अनुसार अल्मोड़ा निवासी गौरव नैथानी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कुछ लोगों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित क्षेत्र बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य अल्मोड़ा में अतिक्रमण कर होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट खोल लिए हैं. पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इनकी लिस्ट देने को कहा था. लेकिन, याचिकाकर्ता को इस विषय की जानकारी नहीं होने पर कोर्ट ने सरकार से जानकारी मांगी थी.

पढ़ें: दुष्‍कर्मी को फांसी की सजा के मामले में HC में सुनवाई, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट से तलब किया रिकॉर्ड

कहां हैं बिनरस वन्यजीव अभ्यारण्य: अल्मोड़ा में स्थित बिनसर वन्यजीव विहार उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के दर्शनीय स्थानों में से एक है. समुद्रतल से लगभग 2420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बिनसर से हिमालय की चोटियों जैसे चौखम्बा, नंदा देवी, नंदा कोट, पंचाचूली और केदारनाथ के मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्य दिखाई देते हैं. बिनसर का मुख्य आकर्षण जीरो प्वाइंट से हिमालय की चोटियों का राजसी और मनोरम दृश्य करीब 300 किमी की दूरी पर है.

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में बिना अनुमति होटल खोलने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 4 अक्टूबर नियत की है.

28 सितंबर की सुनवाई की दौरान याचिकाकर्ता के वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसपर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली सुनवाई हेतु 4 अक्टूबर की तिथि नियत है. सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष ने कोर्ट में दलील दी कि होटल एवं रेस्टोरेंट बंद होने से उनको नुकसान हो रहा है. ऐसे में उन्होंने इस मामले में जल्द सुनवाई की गुहार जज से लगाई.

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई. मामले के अनुसार अल्मोड़ा निवासी गौरव नैथानी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कुछ लोगों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित क्षेत्र बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य अल्मोड़ा में अतिक्रमण कर होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट खोल लिए हैं. पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इनकी लिस्ट देने को कहा था. लेकिन, याचिकाकर्ता को इस विषय की जानकारी नहीं होने पर कोर्ट ने सरकार से जानकारी मांगी थी.

पढ़ें: दुष्‍कर्मी को फांसी की सजा के मामले में HC में सुनवाई, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट से तलब किया रिकॉर्ड

कहां हैं बिनरस वन्यजीव अभ्यारण्य: अल्मोड़ा में स्थित बिनसर वन्यजीव विहार उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के दर्शनीय स्थानों में से एक है. समुद्रतल से लगभग 2420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बिनसर से हिमालय की चोटियों जैसे चौखम्बा, नंदा देवी, नंदा कोट, पंचाचूली और केदारनाथ के मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्य दिखाई देते हैं. बिनसर का मुख्य आकर्षण जीरो प्वाइंट से हिमालय की चोटियों का राजसी और मनोरम दृश्य करीब 300 किमी की दूरी पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.