ETV Bharat / state

रुड़की में गलत तरीके से दुकानों अलॉट करने का मामला, HC ने नगर निगम से स्थिति स्पष्ट करने को कहा - रुड़की न्यूज

साल 2011 से 2013 के बीच में रुड़की नगर निगम के तत्कालीन मेयर ने दुकानों का गलत तरीके से आवंटन किया था, जिस बाद में सचिव शहरी विकास ने कोर्ट के आदेश पर निरस्त कर दिया था. लेकिन अभीतक कोर्ट के आदेश के बावजूद इन दुकानों को खाली नहीं कराया, जिस पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई.

उत्तराखंड हाईकोर्ट
उत्तराखंड हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:25 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रुड़की नगर निगम की भूमि पर बनी दुकानों को मेयर द्वारा अपने ही लोगों को बिना किसी किसी विज्ञप्ति के एलाट करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने राज्य सरकार से शुक्रवार तक यह बताने को कहा है कि मुख्य नगर आयुक्त की नियुक्ति अपने ही होम टाउन में कैसे की गई है? और नगर निगम से दुकानों के आवंटन के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई. दरअसल, रुड़की निवासी आशीष सैनी ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी.

पढ़ें- PCS EXAM के लिए Over Age अभ्यर्थियों को HC से राहत, 14 दिन में निर्णय लेने के निर्देश

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को कहा था कि नगर निगम रुड़की ने नगर निगम की भूमि पर वर्ष 2011 से 2013 के बीच में करीब 24 दुकानें बनाई गई थी, जिन्हें तत्कालीन मेयर ने बिना किसी विज्ञप्ति के अपने ही लोगों को अलॉट कर दी. इतना ही नहीं बाद में दुकानों के छतों का अधिकार भी उन लोगों को दे दिया, जिसे 2015 में तत्कालीन मेयर ने हाईकोर्ट ने चुनौती दी. इसके बाद कोर्ट ने जिला अधिकारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे और जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था.

जिलाधिकारी की रिपोर्ट में सभी आरोपी सही पाए गए. इस आदेश को दुकानदारों ने खण्डपीठ में चुनौती दी, लेकिन इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और सचिव शहरी विकास को निर्देश दिए थे कि दुकानों को खाली कराने का अंतिम निर्णय ले. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें.

पढ़ें- HC ने सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटाई, कहा- नियुक्तियां कोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी

कोर्ट के आदेश पर सचिव शहरी विकास ने दुकानों के अलॉटमेंट को निरस्त कर दिया था. साथ में यह भी कहा कि ये अलॉटमेंट गलत तरीके से किए गए. खंडपीठ के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को सही मानते हुए 2020 तक दुकानें खाली करने का समय दिया. लेकिन अभी तक रुड़की नगर निगम और मुख्य नगर आयुक्त ने ये दुकानों खाली नहीं कराई है.

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि मुख्य नगर आयुक्त रुड़की की ही स्थायी निवासी है. उनकी यहां नियुक्ति गलत तरीके से की गई है, उसे हटाया जाए. अधिकारियों की नियुक्ति अपने ही होम टाउन में नहीं हो सकती है.

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रुड़की नगर निगम की भूमि पर बनी दुकानों को मेयर द्वारा अपने ही लोगों को बिना किसी किसी विज्ञप्ति के एलाट करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने राज्य सरकार से शुक्रवार तक यह बताने को कहा है कि मुख्य नगर आयुक्त की नियुक्ति अपने ही होम टाउन में कैसे की गई है? और नगर निगम से दुकानों के आवंटन के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई. दरअसल, रुड़की निवासी आशीष सैनी ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी.

पढ़ें- PCS EXAM के लिए Over Age अभ्यर्थियों को HC से राहत, 14 दिन में निर्णय लेने के निर्देश

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को कहा था कि नगर निगम रुड़की ने नगर निगम की भूमि पर वर्ष 2011 से 2013 के बीच में करीब 24 दुकानें बनाई गई थी, जिन्हें तत्कालीन मेयर ने बिना किसी विज्ञप्ति के अपने ही लोगों को अलॉट कर दी. इतना ही नहीं बाद में दुकानों के छतों का अधिकार भी उन लोगों को दे दिया, जिसे 2015 में तत्कालीन मेयर ने हाईकोर्ट ने चुनौती दी. इसके बाद कोर्ट ने जिला अधिकारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे और जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था.

जिलाधिकारी की रिपोर्ट में सभी आरोपी सही पाए गए. इस आदेश को दुकानदारों ने खण्डपीठ में चुनौती दी, लेकिन इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और सचिव शहरी विकास को निर्देश दिए थे कि दुकानों को खाली कराने का अंतिम निर्णय ले. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें.

पढ़ें- HC ने सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटाई, कहा- नियुक्तियां कोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी

कोर्ट के आदेश पर सचिव शहरी विकास ने दुकानों के अलॉटमेंट को निरस्त कर दिया था. साथ में यह भी कहा कि ये अलॉटमेंट गलत तरीके से किए गए. खंडपीठ के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को सही मानते हुए 2020 तक दुकानें खाली करने का समय दिया. लेकिन अभी तक रुड़की नगर निगम और मुख्य नगर आयुक्त ने ये दुकानों खाली नहीं कराई है.

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि मुख्य नगर आयुक्त रुड़की की ही स्थायी निवासी है. उनकी यहां नियुक्ति गलत तरीके से की गई है, उसे हटाया जाए. अधिकारियों की नियुक्ति अपने ही होम टाउन में नहीं हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.