रामनगर: साल 2021-22 में आयुष्मान योजना के तहत 680 सर्जरी और करीब तीन हजार मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सम्मानित किया. स्वास्थ्य मंत्री ने बृजेश हॉस्पिटल के संचालक डॉ अभिषेक अग्रवाल को नेशनल डॉक्टर्स डे (national doctors day) पर आयुष्मान कार्ड के तहत बेहतर उपचार करने पर देहरादून में सम्मानित किया है.
बता दें, रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल में सबसे अधिक मरीज आयुष्मान कार्ड से उपचार कराने लिए आते हैं. साल 2021-22 में बृजेश हॉस्पिटल ने तीन हजार से ज्यादा लाभार्थियों का उपचार किया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. वहीं, डॉ अभिषेक अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री सदन से सड़क तक बोल रहे झूठ, जानें पूरा मामला
इस मौके पर डॉ अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा अपने मरीजों के उपचार के लिए हमेशा खड़े हैं. उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में कुमाऊं और गढ़वाल के लोग आयुष्मान के तहत फ्री में इलाज के लिए पहुंचते हैं और ठीक हो कर घर वापस जाते हैं.