हल्द्वानी: शहर में कई अवैध रूप से हॉस्पिटल के साथ-साथ क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं. जिनकी शिकायतें समय-समय पर आती रहती है. मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ बाजार का है, जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे एक हॉस्पिटल में अवैध गतिविधियों की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया. जिसके बाद सूचना पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल के कागजात चेक किए तो उसके पास हॉस्पिटल संचालित करने के लिए कोई वैध कागजात नहीं मिले. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया. जबकि पुलिस पूरे मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है.
आशंका जताई जा रही है कि हॉस्पिटल की आड़ में अन्य कोई गतिविधियां भी संचालित हो सकती हैं. इससे पूर्व हिंदूवादी संगठनों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उक्त हॉस्पिटल का जबरदस्त विरोध किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से उक्त कार्रवाई की है. भाजपा नेता रोहित बिष्ट के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हल्दूचौड़ नया बाजार में खुले एक हॉस्पिटल के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाया. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि उत्तर प्रदेश रामपुर से विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रूप से हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें-बाजपुर के KK हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग का छापा, गड़बड़ी मिलने पर अस्पताल सील
जहां समाज विरोधी गतिविधियां की शिकायत मिल रही थी. विरोध करने वालों का आरोप था कि ग्रामीण अंचल में महानगरों से आकर कुछ बाहरी असामाजिक तत्व मोटा पैसा खर्च कर अस्पताल की आड़ में अन्य समाज विरोधी गतिविधियां संचालित करने का कार्य कर रहे हैं. उक्त बाहरी तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीणों ने इसके संचालन का विरोध करने का निर्णय लिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पांडे, चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त हॉस्पिटल के कागजात की जांच पड़ताल की तो अस्पताल संचालक कोई भी वैध कागज नहीं दिखा पाया. जबकि मौके पर भारी मात्रा में दवाइयां, भर्ती करने के लिए बेड व बड़े अस्पताल से संबंधित समस्त सामान मौजूद था.
पढ़ें-हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, अनियमितता पाए जाने पर किया बंद
चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सालय से संबंधित कोई भी रजिस्ट्रेशन या प्रपत्र न होने के कारण क्लीनिक को बंद कर उसे सील कर दिया. साथ ही 10 हजार रुपए का चालान भी किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने चिकित्सालय के संचालक वसीम अहमद, मोहम्मद आदिल व आशीष कुमार निवासी रामपुर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई मामला संदिग्ध सामने नहीं आया है फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है.
वहीं हॉस्पिटल का मनेजमेंट देख रहे वसीम का कहना है कि हॉस्पिटल बन रहा है और अभी इनकंप्लीट नहीं हुआ है. डॉक्टर आ जाएंगे और सीएमओ के पास रजिस्ट्रेशन के लिए भी तैयारी है. अभी सामान लाया जा रहा था, अभी तक कोई ओपीडी नहीं हुई है. खुद को ही जरूरत पड़ने पर वो मेडिकल स्टोर से दवा लाए रहे हैं.