रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी में एक नया पर्यटन जोन तैयार किया गया है. इसका नाम हाथीडंगर पर्यटन जोन है. हाथीडंगर पर्यटन जोन को इसी महीने से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए हाथीडंगर पर्यटन जोन में सुबह की पाली में 25 जिप्सियां लगाई जाएंगी. वहीं, शाम की शिफ्ट में भी 25 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटा रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग पर्यटकों के नए पर्यटन जोन, हाथीडंगर जोन का निर्माण कर रहा है. जिसको खोलने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी माह के अंतिम सप्ताह से इस जोन को विधिवत तरीके से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें हाथीडंगर पर्यटन जोन में सुबह की पाली में 25 और शाम की पाली में 25 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाएगा. इन जिप्सियों में पर्यटक जंगल सफारी का लुप्त उठाएंगे. कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग का फाटो पर्यटन जोन डे विजिट सफारी के लिए कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग में एक और नया जोन खुलने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिलेगा. उसके साथ ही कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए भी कारगर साबित होगा.
पढे़ं- आज होगी धामी कैबिनेट की साल 2024 की पहली बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
बता दें कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, दुर्गादेवी, झिरना, ढेला, गिरिजा व पाखरो सफारी जोन हैं. कॉर्बेट से बाहर अभी तक रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो पर्यटन जोन हैं. जोन को 2022 में पर्यटकों के लिए खोला गया था. अब हाथीडंगर पर्यटन जोन को इसी माह से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया इस नए जोन में भ्रमण के लिए 35 किलोमीटर के मार्ग का निर्माण कराया गया है. 35 किलोमीटर जंगल के अंदर पर्यटक सफारी का आनंद उठाएंगे. इस जोन के लिए 30 लाख रुपए का बजट मिला. बजट से पर्यटकों के लिए शौचालय, एंट्री गेट, टिकट काउंटर बनाया जा रहा है.