नैनीताल: देश और प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद नैनीताल लोकसभा सीट से उम्मीदवार हरीश रावत का दर्द सामने आया है. हरीश रावत का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही जन विरोधी कार्य कर रही हैं. जिसके बाद भी जनता ने उन्हें बंपर वोटों से जिताया, ये उनकी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ये जीत उनके और कांग्रेस के लिये आने वाले समय में एक बड़ी चुनौती है.
कांग्रेस की हार के बाद हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में कोई विकास कार्य नहीं किया फिर भी जनता ने उन्हें इतनी बड़ी जीत दी, इस जीत वे हैरान हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी में ऐसा क्या गुण था, वो अबतक नहीं समझ पाए हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 300 के पार सीट आने के आंकलन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पास एक ऐसा गुण जरूर है कि वो जो एक बार कह देते हैं, ईवीएम से उतना ही निकलता है.
हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में इस चुनाव को अगर देखा जाए तो कांग्रेस की परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करेगी. बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों में विजय हासिल की है.