हल्द्वानीः पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत रविवार को हल्द्वानी पहुंचे. हरीश रावत सोमवार को पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जयंती पर निकाली जा रही स्मृति यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान हरीश रावत हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य से उनके घर पर भी मुलाकात की. इस राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा भी उनके साथ मौजूद रहे.
रविवार के हल्द्वानी पहुंचे हरीश रावत ने यशपाल आर्य से मुलाकात की. इस दौरान यशपाल आर्य की पत्नी ने हरीश रावत को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. वहीं, हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने न कुछ किया और न कुछ करेंगे.
ये भी पढ़ेंः कुंजवाल बोले- बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, जल्द पार्टी करेंगे ज्वॉइन
हरीश रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को लेकर बीजेपी का इंजन स्टार्ट नहीं हो पाया. डबल इंजन की सरकार ने जनता के विकास कार्य को और 10 साल पीछे धकेल दिया है. प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन लाए थे. लेकिन डबल इंजन स्टार्ट नहीं हो पाया. वहीं, हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे पर भी चुटकी ली. हरीश रावत ने कहा कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड डबल इंजन को वापस ले जाने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि डबल इंजन की हकीकत उनके सामने है.