हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने हल्द्वानी में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री की जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की है, जिसे धामी सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही और वाहवाही लूट रही है. इस पर हरीश रावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये बीजेपी की प्रचार का तरीका है. बीजेपी प्रचारजीवी है, जिस तरह के हृदय में रक्त वाहिनियां होती है. उसी तरह मीडिया भी बीजेपी की रक्त वाहिनियां है, यहां मीडिया के लोग एक दिन के लिए ऑफ हो जाए तो भाजपा भी टन हो जाएगी.
हरीश रावत ने कहा कि एचएमटी भूमि की जमीन राज्य सरकार की है. केंद्र सरकार इस भूमि को नहीं दिया है. राज्य गठन से पहले ये भूमि उत्तर प्रदेश सरकार की थी, जबकि वर्तमान में यह उत्तराखंड सरकार की है. लेकिन केंद्र सरकार इस भूमि को उत्तराखंड को देने की बात कह कर वाहवाही लूट रही है.
हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े हुए करते हुए कहा कि एचएमटी फैक्ट्री को बंद कर केंद्र सरकार ने महापाप किया था और अब ऐसा न हो कि इस जमीन को खुर्दबुर्द की जाए. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस जमीन को बेहतर उपयोग कर सके, ताकि उन्होंने जो पाप किया तो वो धूल सकें.
इसके अलावा उन्होंने अपने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया. हरीश रावत ने कहा कि वे बुजुर्ग हो चुके हैं और हरिद्वार के लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया है, इसीलिए उनका हरिद्वार के प्रति कुछ कर्तव्य बनाता है. वहीं उन्होंने चुनाव लड़ते हैं तो आप सभी की शुभकामनाएं रहेगी. परिस्थितियों के अनुसार वह आगे काम करेंगे.