नैनीताल: औली में संपन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने औली में शादी करवा कर उसको गंदा करने का काम किया है, क्योंकि औली पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनशील है.
शाही शादी पर टिप्पणी करते हुए हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार को सोचना चाहिए था कि वो किस जगह शादी की अनुमति दे रही है, क्योंकि औली पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनशील है. इसलिए वहां पर शादी नहीं होनी चाहिए थी. अगर सीएम त्रिवेंद्र चाहते तो उत्तराखंड में नए स्थलों जैसे नैनीताल और अन्य पहाड़ी स्थलों पर शादी करवा सकते थे, लेकिन त्रिवेंद्र ने ऐसा नहीं किया. अगर सीएम त्रिवेंद्र ऐसा करते तो और नए वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित होते.
पढे़ं- मसूरी: छात्र की मौत से स्कूल में मचा हड़कंप, विसरा रिपोर्ट खोलगी राज
हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने औली के वातावरण को गंदा किया है. साथ ही अपनी सोच को भी गंदा किया है. इसलिए सरकार को चाहिए कि औली को जल्द से जल्द साफ कराए या गुप्ता बंधुओं से सफाई करवाए.