ETV Bharat / state

लालकुआं कांग्रेस में बगावतः टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए बागी, निर्दलीय देंगे टक्कर - कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पाल सिंह

कांग्रेस से टिकट कटने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने लालकुआं सीट से संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है.

Rebellion in Lalkuan Congress
लालकुआं कांग्रेस में बगावत
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 12:03 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में नैनीताल की कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, लालकुआं से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. लेकिन संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लालकुआं कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. लालकुआं से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद कांग्रेस में बगावती सुर तेज हो गए हैं. टिकट की मांग कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने टिकट कटने पर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ेंः देवप्रयाग सीट पर भाजपा को झटका, BJP के पूर्व नेता ने UKD प्रत्याशी को दिया समर्थन

गौरतलब है कि लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी पूर्व में हल्द्वानी ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं. संध्या ने पिछले कई दिनों से प्रियंका गांधी के यहां डेरा डाल रखा था. साथ ही प्रियंका गांधी के करीबी होने का उनको फायदा मिला है. यही नहीं कांग्रेस द्वारा कुमाऊं मंडल की 29 सीटों में अभी तक केवल एक महिला प्रत्याशी को टिकट दिया गया था. ऐसे में कांग्रेस के पास महिला प्रत्याशी को टिकट देना मजबूरी भी हो गया था.

कौन हैं महेंद्र पाल सिंहः बात कालाढूंगी विधानसभा सीट की करें तो भारतीय जनता पार्टी ने कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है. मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट पाल राजवंश से ताल्लुक रखने वाले डॉ. पाल कुमाऊं विवि छात्र संघ के अध्यक्ष, कुमाऊं विवि कार्यपरिषद के सदस्य, नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में बार काउंसिल के सदस्य तथा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. महेंद्र पाल सिंह नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के करीबी माने जाते हैं.

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में नैनीताल की कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, लालकुआं से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. लेकिन संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लालकुआं कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. लालकुआं से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद कांग्रेस में बगावती सुर तेज हो गए हैं. टिकट की मांग कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने टिकट कटने पर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ेंः देवप्रयाग सीट पर भाजपा को झटका, BJP के पूर्व नेता ने UKD प्रत्याशी को दिया समर्थन

गौरतलब है कि लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी पूर्व में हल्द्वानी ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं. संध्या ने पिछले कई दिनों से प्रियंका गांधी के यहां डेरा डाल रखा था. साथ ही प्रियंका गांधी के करीबी होने का उनको फायदा मिला है. यही नहीं कांग्रेस द्वारा कुमाऊं मंडल की 29 सीटों में अभी तक केवल एक महिला प्रत्याशी को टिकट दिया गया था. ऐसे में कांग्रेस के पास महिला प्रत्याशी को टिकट देना मजबूरी भी हो गया था.

कौन हैं महेंद्र पाल सिंहः बात कालाढूंगी विधानसभा सीट की करें तो भारतीय जनता पार्टी ने कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है. मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट पाल राजवंश से ताल्लुक रखने वाले डॉ. पाल कुमाऊं विवि छात्र संघ के अध्यक्ष, कुमाऊं विवि कार्यपरिषद के सदस्य, नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में बार काउंसिल के सदस्य तथा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. महेंद्र पाल सिंह नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के करीबी माने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.