ETV Bharat / state

हरिद्वार में 35 लाख की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार, फरार तीन डकैतों की तलाश में पुलिस - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यूपी के सहारनपुर जिले से चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 35 लाख का माल बरामद हुआ है, जो उन्होंने रविवार सिडकुल थाना क्षेत्र में बंद फैक्ट्री से चुराया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 3:13 PM IST

हरिद्वार में 35 लाख की डकैती का खुलासा

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर लाखों रुपए का माल भी बरामद कर लिया है. एसएसपी ने इस केस को वर्कआउट करने वाले पुलिस अधिकारियों को ₹10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में ऑटोमेटिव कंपनी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी हुई है, जिले हाल में ही एक बिजनेसमैन ने खरीदा था.

कंपनी में इन दिनों इसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. फैक्ट्री के अंदर लाखों रुपए का पुराना सामान भी रखा हुआ था, जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी मालिक ने चार गार्डों को तैनात किया था. रविवार तड़के करीब 12 से 14 सशस्त्र बदमाशों ने फैक्ट्री में धावा बोला और वहां मौजूद दोनों गार्डों को पहले तो जमकर पीटा और उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री में रखा सामान लूटकर ले गए.
पढ़ें- हल्द्वानी में स्टोन क्रशर ने खोद डाली वन विभाग की भूमि, ₹1.80 करोड़ का लगा जुर्माना

वारदात की सूचना के बाद पथरी थाना पुलिस के साथ कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी. एसएसपी ने थानाध्यक्ष सिडकुल और रात्रि अधिकारी रहे दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था. एसएसपी के आदेश पर सीआईयू और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब चालीस लाख का लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब फरार चल रहे करीब 10 आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
पढ़ें- हरिद्वार में डकैतों ने फैक्ट्री गार्डों को बनाया बंधक, हथियार के बल पर लाखों लूटे

क्या कहते हैं एसएसपी: हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सात और आठ जनवरी की रात में यहां हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोला था. बदमाशों ने करीब 35 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया था. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी यूपी के सहरानपुर जिले की गंगोह कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल गया है. एक आरोपी का नाम गुलफाम है, जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है.

वहीं दूसरे आरोपी फरमान पर भी चोरी के कई मुकदमें दर्ज है. ये गिरोह पहले इलाके में रेकी करता था, उसके बाद प्लानिंग की तहत वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में तीन लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पहचान हो गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फरमान सिडकुल क्षेत्र में ही कबाड़ी का काम करता है और यह लोग उसी के जानने वाले हैं और इन सभी लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

हरिद्वार में 35 लाख की डकैती का खुलासा

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर लाखों रुपए का माल भी बरामद कर लिया है. एसएसपी ने इस केस को वर्कआउट करने वाले पुलिस अधिकारियों को ₹10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में ऑटोमेटिव कंपनी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी हुई है, जिले हाल में ही एक बिजनेसमैन ने खरीदा था.

कंपनी में इन दिनों इसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. फैक्ट्री के अंदर लाखों रुपए का पुराना सामान भी रखा हुआ था, जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी मालिक ने चार गार्डों को तैनात किया था. रविवार तड़के करीब 12 से 14 सशस्त्र बदमाशों ने फैक्ट्री में धावा बोला और वहां मौजूद दोनों गार्डों को पहले तो जमकर पीटा और उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री में रखा सामान लूटकर ले गए.
पढ़ें- हल्द्वानी में स्टोन क्रशर ने खोद डाली वन विभाग की भूमि, ₹1.80 करोड़ का लगा जुर्माना

वारदात की सूचना के बाद पथरी थाना पुलिस के साथ कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी. एसएसपी ने थानाध्यक्ष सिडकुल और रात्रि अधिकारी रहे दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था. एसएसपी के आदेश पर सीआईयू और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब चालीस लाख का लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब फरार चल रहे करीब 10 आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
पढ़ें- हरिद्वार में डकैतों ने फैक्ट्री गार्डों को बनाया बंधक, हथियार के बल पर लाखों लूटे

क्या कहते हैं एसएसपी: हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सात और आठ जनवरी की रात में यहां हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोला था. बदमाशों ने करीब 35 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया था. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी यूपी के सहरानपुर जिले की गंगोह कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल गया है. एक आरोपी का नाम गुलफाम है, जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है.

वहीं दूसरे आरोपी फरमान पर भी चोरी के कई मुकदमें दर्ज है. ये गिरोह पहले इलाके में रेकी करता था, उसके बाद प्लानिंग की तहत वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में तीन लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पहचान हो गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फरमान सिडकुल क्षेत्र में ही कबाड़ी का काम करता है और यह लोग उसी के जानने वाले हैं और इन सभी लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Jan 9, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.