हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एनआरसी मामले पर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा है कि असम में एनआरसी मामला बीजेपी के लिए उल्टा पड़ गया है. बीजेपी अब असम के 19 लाख लोगों को कहां रखेगी जिनको घुसपैठिया बता रही है. उन्होंने कहा कि एनआरसी मामले को पाकिस्तान मुस्लिम विरोधी बताकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाकर भारत की छवि को खराब कर सकता है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एनआरसी मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पहले बालाकोट, फिर पाकिस्तान के नाम पर देश की जनता को गुमराह किया. अब एनआरसी पर देश की जनता को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दावा किया था कि असम में करोड़ों घुसपैठिए आए हैं लेकिन उनके सभी दावे फेल साबित साबित हुए. अब पश्चिम बंगाल में एनआरसी की बात कर रही है. असम के 19 लाख लोगों को बीजेपी घुसपैठिए बता रही है उनको कहां रखेगी. उन्होंने कहा कि एनआरसी से देश की छवि पर असर पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः स्वामी चिन्मयानंद मामले में संतों ने उठाई आवाज, बोले- सुनी जाए बात
भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्म के लोग रहते हैं. ऐसा ना हो कि पाकिस्तान एनआरसी मामले को राष्ट्रीय मुद्दा बना ले और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को मुस्लिम विरोधी सिद्ध न कर दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि एनआरसी मामले में भारत दुनिया के मंच पर हार जाए.