ETV Bharat / state

बंशीधर भगत पर हरदा ने साधा निशाना, कहा- मेरे नाटक से ही डिमांड में पहाड़ी उत्पाद

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज जो विलुप्ति की कगार पर हैं, अगर उन्हें प्रमोट करने को बंशीधर भगत ने नौटंकी कहा था, जो मंडुवा कभी ₹5 किलो बिक था वह अब ₹40 किलो बिक रहा है.

harish rawat
harish rawat
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:56 AM IST

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज जो विलुप्ति की कगार पर हैं, अगर उन्हें प्रमोट करने को बंशीधर भगत ने नौटंकी कहा था, जो मंडुवा कभी ₹5 किलो बिक था वह अब ₹40 किलो बिक रहा है. जबकि, गींठी ₹60 किलो बिक रही है. साथ ही इनकी बाजार में लगातार डिमांड बढ़ रही है.

हरीश रावत ने कहना है कि जिस गींठी को लोग जानते नहीं थे, वो गींठी आज ₹60 किलो भी उत्तराखंड के बाजार में लोगों को मिल नहीं पा रही है और भी बहुत सारे उत्पाद हैं. जिनकी कीमत अब बढ़ने लगी है और बंशीधर भगत इसे मेरा नाटक कहते हैं. हमने मडुंआ, चौलाई, राजमा, काले भट्ट, मास, इन सबके लिये न्यूनतम खरीद मूल्य के साथ-साथ बोनस की योजना भी शुरू की थी. लेकिन जब बीजेपी सरकार आई तो आपने बोनस की योजना को समाप्त कर दिया.

पढ़ें- DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत

हरदा ने कहा कि हमारे समय में वर्ष 2016-17 में मडुंवे का रकबा 10 प्रतिशत बढ़ा, जब आप आये तो मडुंवे का रकबा आज 12 प्रतिशत घट गया है. आज हमारे ही नाटक का परिणाम है कि एक बहुत समझदार वरिष्ठ अधिकारी ने अपने विभाग की मैस में उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसना अनिवार्य कर दिया है. माननीय भगत जी आप द्वारा हमारा कथित नाटक ही लोगों के सोच और जीवन में परिवर्तन ला रहा है, वैसे नाटक तो आप भी अच्छा कर लेते हैं.

बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस मैस में सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद हरीश रावत ने डीजीपी के इस पहल को सराहना की है. ऐसे में हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए उनपर निशाना साधा है.

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज जो विलुप्ति की कगार पर हैं, अगर उन्हें प्रमोट करने को बंशीधर भगत ने नौटंकी कहा था, जो मंडुवा कभी ₹5 किलो बिक था वह अब ₹40 किलो बिक रहा है. जबकि, गींठी ₹60 किलो बिक रही है. साथ ही इनकी बाजार में लगातार डिमांड बढ़ रही है.

हरीश रावत ने कहना है कि जिस गींठी को लोग जानते नहीं थे, वो गींठी आज ₹60 किलो भी उत्तराखंड के बाजार में लोगों को मिल नहीं पा रही है और भी बहुत सारे उत्पाद हैं. जिनकी कीमत अब बढ़ने लगी है और बंशीधर भगत इसे मेरा नाटक कहते हैं. हमने मडुंआ, चौलाई, राजमा, काले भट्ट, मास, इन सबके लिये न्यूनतम खरीद मूल्य के साथ-साथ बोनस की योजना भी शुरू की थी. लेकिन जब बीजेपी सरकार आई तो आपने बोनस की योजना को समाप्त कर दिया.

पढ़ें- DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत

हरदा ने कहा कि हमारे समय में वर्ष 2016-17 में मडुंवे का रकबा 10 प्रतिशत बढ़ा, जब आप आये तो मडुंवे का रकबा आज 12 प्रतिशत घट गया है. आज हमारे ही नाटक का परिणाम है कि एक बहुत समझदार वरिष्ठ अधिकारी ने अपने विभाग की मैस में उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसना अनिवार्य कर दिया है. माननीय भगत जी आप द्वारा हमारा कथित नाटक ही लोगों के सोच और जीवन में परिवर्तन ला रहा है, वैसे नाटक तो आप भी अच्छा कर लेते हैं.

बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस मैस में सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद हरीश रावत ने डीजीपी के इस पहल को सराहना की है. ऐसे में हरीश रावत ने बंशीधर भगत पर कटाक्ष करते हुए उनपर निशाना साधा है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.