ETV Bharat / state

बालाजी मंदिर में सादगी से मनी हनुमान जयंती, गाइडलाइन का हुआ पालन - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती को बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. इस बार मंदिर में भक्तों की संख्या काफी कम थी. जो लोग मंदिर आए उनसे कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाते हुए ही प्रवेश दिया गया.

Ramnagar
सादगी से मनाई गई हनुमान जयंती
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:27 PM IST

रामनगर: नैनीताल के रामनगर स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इसके अलावा हर साल हनुमान जयंती पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार हनुमान जयंती को सादगी और बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन हर साल यहां पर रामायण के आयोजन के अलावा झांकियां निकाली जाती थी. लखनऊ, मथुरा, आगरा, बनारस, मुरादाबाद और बरेली से कालकार यहां आकर भव्य झांकियां निकालते थे. इस आयोजन में लाखों भक्त बालाजी मंदिर पहुंचते थे. लेकिन इस बार बढ़ती कोरोना महामारी की वजह से हनुमान जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत ने की सेल्फ-इम्पोज्ड कर्फ्यू की वकालत

वहीं, सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट के आयोजक डॉ. शुभम अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर इस बार सुबह बालाजी महाराज का विधि-विधान से भव्य श्रृंगार किया गया. साथ ही सुंदरकांड का आयोजन कर भक्तों को पैकेट में प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर में आने वाले भक्तों को कोविड के नियमों का पालन कराया गया.

रामनगर: नैनीताल के रामनगर स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इसके अलावा हर साल हनुमान जयंती पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार हनुमान जयंती को सादगी और बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन हर साल यहां पर रामायण के आयोजन के अलावा झांकियां निकाली जाती थी. लखनऊ, मथुरा, आगरा, बनारस, मुरादाबाद और बरेली से कालकार यहां आकर भव्य झांकियां निकालते थे. इस आयोजन में लाखों भक्त बालाजी मंदिर पहुंचते थे. लेकिन इस बार बढ़ती कोरोना महामारी की वजह से हनुमान जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत ने की सेल्फ-इम्पोज्ड कर्फ्यू की वकालत

वहीं, सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट के आयोजक डॉ. शुभम अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर इस बार सुबह बालाजी महाराज का विधि-विधान से भव्य श्रृंगार किया गया. साथ ही सुंदरकांड का आयोजन कर भक्तों को पैकेट में प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर में आने वाले भक्तों को कोविड के नियमों का पालन कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.