ETV Bharat / state

ओखलकांडा में लापता युवक का मिला अधजला शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

एक युवक का अधजला शव (Nainital youth death) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक घर से ससुराल के लिए निकला था लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंचा. जिसके बाद युवक का अधजला शव मिला है, वहीं लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.

nainital
लापता युवक का मिला अधजला शव
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:24 AM IST

नैनीताल: भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के अधौड़ा डूंगरी में एक युवक का अधजला शव (Nainital youth death) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त गौनियारो निवासी चंदन सिंह के रूप में हुई है. ग्रामीण व परिजन युवक की हत्या कर उसे खाई में फेंकने की आशंका (Suspicious death in Nainital) जता रहे हैं. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. युवक का मुंह पूरी तरह जला व सड़ चुका है.

जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के गौनियारों निवासी चंदन सिंह (35) पुत्र शिवराज सिंह पहली जून‌ को घर से ससुराल अमजड़ को अपनी पत्नी को बुलाने के लिए निकला, लेकिन वह तब से न तो ससुराल पहुंचा और न ही घर वापस लौटा. परिजनों द्वारा ढूंढखोज की गयी लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद युवक के चाचा ने रविवार को तहसील में उसकी गुमशुदगी लिखाई. सोमवार को क्षेत्र के लोगों को अधौड़ा डूंगरी में चट्टान के नीचे खाई से तीव्र दुर्गंध आनी महसूस हुई.

पढ़ें-पहले गला घोंटकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर थाने जाकर पुलिस को दी जानकारी

जिसके बाद ग्रामीण खाई में उतरे तो वहां उन्हें अधजला शव दिखाई दिया. जिसकी शिनाख्त परिजनों ने चंदन‌ के रूप में की. चंदन तीन भाइयों में‌ बीच का है. उसकी शादी 2019 में हुई, लेकिन अभी बच्चे नहीं हैं. वह लाकडाउन के बाद घर में ही खेती बाड़ी का काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक का मुंह व शरीर जला है और शरीर में चोट के निशान भी हैं. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि युवक की शिनाख्त मिटाने के लिए शातिरों ने उसके ऊपर पहले तेजाब फेंका होगा, उसके बाद उसे चट्टान से नीचे खाई में फेंक दिया होगा.

इधर एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया शव की शिनाख्त गुमशुदा चंदन सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

पढ़ें-500 रुपए के लिए बाप-बेटे ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

विधायक कैड़ा ने डीएम व एसएसपी से की जांच की मांग: भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने गौनियारों निवासी युवक का शव मिलने पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी व एसडीएम धारी से घटना की बारीकी से जांच कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटना घटित होना बेहद चिंता का विषय है. इससे पहले भी पिछले महीने शादी में गोली चली थी, जिसका पता आजतक नहीं चल सका है.

नैनीताल: भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के अधौड़ा डूंगरी में एक युवक का अधजला शव (Nainital youth death) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त गौनियारो निवासी चंदन सिंह के रूप में हुई है. ग्रामीण व परिजन युवक की हत्या कर उसे खाई में फेंकने की आशंका (Suspicious death in Nainital) जता रहे हैं. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. युवक का मुंह पूरी तरह जला व सड़ चुका है.

जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के गौनियारों निवासी चंदन सिंह (35) पुत्र शिवराज सिंह पहली जून‌ को घर से ससुराल अमजड़ को अपनी पत्नी को बुलाने के लिए निकला, लेकिन वह तब से न तो ससुराल पहुंचा और न ही घर वापस लौटा. परिजनों द्वारा ढूंढखोज की गयी लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद युवक के चाचा ने रविवार को तहसील में उसकी गुमशुदगी लिखाई. सोमवार को क्षेत्र के लोगों को अधौड़ा डूंगरी में चट्टान के नीचे खाई से तीव्र दुर्गंध आनी महसूस हुई.

पढ़ें-पहले गला घोंटकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर थाने जाकर पुलिस को दी जानकारी

जिसके बाद ग्रामीण खाई में उतरे तो वहां उन्हें अधजला शव दिखाई दिया. जिसकी शिनाख्त परिजनों ने चंदन‌ के रूप में की. चंदन तीन भाइयों में‌ बीच का है. उसकी शादी 2019 में हुई, लेकिन अभी बच्चे नहीं हैं. वह लाकडाउन के बाद घर में ही खेती बाड़ी का काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक का मुंह व शरीर जला है और शरीर में चोट के निशान भी हैं. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि युवक की शिनाख्त मिटाने के लिए शातिरों ने उसके ऊपर पहले तेजाब फेंका होगा, उसके बाद उसे चट्टान से नीचे खाई में फेंक दिया होगा.

इधर एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया शव की शिनाख्त गुमशुदा चंदन सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

पढ़ें-500 रुपए के लिए बाप-बेटे ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

विधायक कैड़ा ने डीएम व एसएसपी से की जांच की मांग: भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने गौनियारों निवासी युवक का शव मिलने पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी व एसडीएम धारी से घटना की बारीकी से जांच कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटना घटित होना बेहद चिंता का विषय है. इससे पहले भी पिछले महीने शादी में गोली चली थी, जिसका पता आजतक नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.