हल्द्वानी: नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के आपसी विवाद के चलते शहर की सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण को लेकर कई बार विवाद सामने आ रहे थे. जिसके चलते शहर की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं. दोनों विभाग एक दूसरे की सड़क का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे थे. जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा था. लेकिन अब इन सड़कों को नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम की 424 छोटी-बड़ी सड़कें हैं. इन सड़कों की लंबाई 571 किलोमीटर है. इन सड़कों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण को लेकर दोनों विभाग में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिसके चलते नगर निगम इन सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं कर पा रहा था.
पढ़ें- नैनीताल: वेतन न मिलने से नाराज पालिका कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार ऐलान
ऐसे में सरकार द्वारा शासनादेश के तहत इन सभी सड़कों को नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है. अब इनका स्वामित्व नगर निगम के पास रहेगा. उन्होंने बताया कि दोनों विभागों का आपसी सामंजस्य नहीं होने के चलते इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा था. ऐसे में अब नगर निगम को सड़क हस्तांतरित हो जाने के बाद पुनर्निर्माण की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की रहेगी.