हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 90,000 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं युवक को ठगों ने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर भी भेज दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को साइबर क्राइम पुलिस, उधम सिंह नगर को भेज दिया है. साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि रौशिला गांव निवासी लीलाधर सुयाल ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उनसे बताया कि 19 दिसंबर 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम प्रशांत कुमार आहूजा बताते हुए कहा कि वह गुड़गांव से एक कंपनी से बोल रहा है. उसने लीलाधर को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का का लालच दिया और सभी डाक्यूमेंट्स अपनी मेल आईडी पर भेजने को कहा.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया काशीपुर CO का घेराव
वहीं, पीड़ित ने न्यूजीलैंड में नौकरी करने की लालच में अपने सभी डाक्यूमेंट्स बताए गए मेल आईडी भेज दिए. जिसके बाद बीच में कंपनी के लोगों से बातचीत होती रही. एक दिन कंपनी ने उसके मेल आईडी पर एक कंपनी का ज्वॉइनिंग लेटर भेज दिया और कहा कि ज्वॉइन करने से पहले सुरक्षा के तौर पर आपको कंपनी के खाते में ₹90,120 जमा करना होगा. जिसके बाद लीलाधर ने बताए गए अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए. बाद में पता चला कि ठगों ने उसे फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर भेजा है.
अश्लीलता के आरोप में दो गिरफ्तार: वहीं, हल्द्वानी पुलिस ने मोबाइल फोन पर अश्लील बातें और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर की एक महिला ने पुलिस में दो युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा था कि दोनों युवक अलग-अलग नंबरों से अक्सर उसके फोन पर अश्लील बातें और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते थे .
बात नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी देने लगे. पुलिस ने पूरे मामले में महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रामनगर मलधनचौड़ निवासी अवीर कुमार और साजन आर्य को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.