हल्द्वानी: राजकीय महिला चिकित्सालय में बायो मेडिकल वेस्ट के उठाने के नाम पर हर साल करीब 5 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर पिछले 7 सालों में ग्लोबल कंपनी को 32 लाख 17 हजार का भुगतान किया गया है.
![Haldwani Women's Hospital is spending millions in the name of medical waste disposal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-nai-05-hospital-uk10007_25122020175030_2512f_02562_662.jpg)
ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब 5 लाख रुपये से अधिक हर साल बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के नाम पर खर्च किया जा रहा है. यह नहीं आरटीआई से जानकारी मिली है कि राज्य बनने से अब तक महिला अस्पताल से 12.28 टन मेडिकल वेस्ट एकत्रित कर निस्तारित किया गया है.
पढ़ें- बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के नाम पर हर साल 5 लाख रुपये से अधिक का खर्च किया जा रहा है. अस्पताल के पास अपने बायो मेडिकल वेस्ट री- साइक्लिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. अगर अस्पताल के पास री-साइक्लिंग की व्यवस्था होती तो इतना भारी भरकम बोझ अस्पताल के ऊपर नहीं पड़ता.