हल्द्वानी: उत्तराखंड के हरिद्वार के बाद अब हल्द्वानी शहर की विद्युत लाइन भूमिगत होने जा रही है. जहां एक ओर विद्युत लाइन भूमिगत हो जाने से जहां शहर की सुंदरता में और चार चांद लगेंगे तो वहीं बिजली चोरी की समस्या से भी निजात मिलेगी. ऐसे में विद्युत विभाग 280 करोड़ की लागत से शहर के विद्युत लाइनों को भूमिगत करने जा रहा है.
अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग नवीन मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी शहर के बिजली की लाइनों को भूमिगत करने के लिए भारत सरकार को 270 करोड़ की डीपीआर भेजी गई है. जहां विद्युत लाइनों को भूमिगत करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. जिसमें रामपुर रोड, मुखानी चौराहा, बनभूलपुरा और कालाढूंगी चौराहे से संबंधित मुख्य मार्ग में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करना है. RDSS योजना के तहत इस कार्य को किया जाना है.
पढ़ें- हल्द्वानी में रेलवे पटरी पर अज्ञात युवक का मिला शव, मौके से सुसाइड नोट हुआ बरामद
वहीं, विद्युत विभाग द्वारा इसके टेंडर भी आमंत्रित किए जा रहे हैं. अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि 6 महीने के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर हल्द्वानी शहर की विद्युत तारों को भूमिगत करने का कार्य शुरू हो जाएगा. उत्तराखंड में हरिद्वार के बाद हल्द्वानी दूसरा ऐसा शहर होगा जहां की विद्युत लाइने भूमिगत होंगी. विद्युत लाइट भूमिगत हो जाने से शहर को तारों के जाल से मुक्ति मिल जाएगी.