हल्द्वानी: गौलापार के ट्रंचिंग ग्राउंड (Gaulapar Trenching Ground) में लगी भीषण आग 4 दिन बाद भी नहीं बुझ पाई है. आग का जहरीला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम इस आग को बुझाने में जुटा हुआ है. 1 दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों के अलावा तीन जेसीबी मशीन कूड़े में लगी आग को बुझाने में जुटी हुई हैं.
हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Haldwani Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने बताया आग को काबू करने के लिए दमकल की 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों को लगाया गया है. इसके अलावा जेसीबी मशीन के कूड़े के ढेर को हटाकर उसमें लगी आग को बुझाया जा रहा है. उन्होंने बताया ट्रंचिंग ग्राउंड में एक लाख मैट्रिक टन से अधिक कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है. असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले दिनों आग लगा दी गई थी. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढे़ं-Pathaan Controversy: पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर भड़के राहुल ढोलकिया, बोले- कट्टरपंथियों...
गौरतलब है कि गौलापार के ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले 4 दिनों से आग धधक रहा है. आग के धुंएं के चलते इंदिरा नगर सहित तल्ली हल्द्वानी के रहने वाले लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है. जहरीले धुएं के चलते लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. आसपास के क्षेत्रों में धुएं का गुबार बना हुआ है जिससे आम जनता परेशान है.