ETV Bharat / state

बीज बम से खेती किसानी में आई क्रांति, इस प्रगतिशील किसान ने अपनाया कम लागत में ज्यादा पैदावार का नया तरीका - किसानों को जागरूक करेंगे नरेंद्र मेहरा

Beej bomb farming उत्तराखंड की खेती वर्षा आधारित है. खासकर पहाड़ी जिलों में सिंचाई के साधन नहीं होने से खेती करना और अच्छी फसल लेना टेढ़ी खीर है. 2017 में उत्तरकाशी के द्वारिका सेमवाल ने सिंचाई की समस्या न होते हुए भी उन्नत खेती और पैदावार के लिए बीज बम अभियान शुरू किया था. अब हल्द्वानी के प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने बीज बम अभियान को आगे बढ़ाकर किसानों के लिए कम श्रम और कम श्रमिकों के साथ भरपूर पैदावार के नए रास्ते खोल दिए हैं. क्या है बीज बम, पढ़िए इस खबर में. good yield from beej bomb

Beej bomb farming
बीज बम समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 3:11 PM IST

बीज बम से खेती किसानी में आई क्रांति

हल्द्वानी: प्रयोगधर्मी और नवाचारी किसान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले किसान नरेंद्र सिंह मेहरा ने कृषि के क्षेत्र में एक और नवाचार किया है. इस बार उन्होंने गोबर, राख और गौमूत्र से एक ऐसे बीज बम को तैयार किया है, जो प्राकृतिक खेती के साथ ही किसानों के लिए हर दृष्टि से लाभप्रद है. ये नया प्रयोग प्राकृतिक खेती के साथ ही जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और उत्पादन लागत कम करने का एक नायाब तरीका बताया जा रहा.

Beej bomb farming
बीज बम बनाने की विधि

बीज बम से मिलेगी अच्छी पैदावार: हल्द्वानी के गौलापार के रहने वाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा कृषि में नए प्रयोगों और खोजों के क्षेत्र में काफी नाम हासिल कर चुके हैं. किसान नरेंद्र मेहरा ने बताया कि वर्तमान समय में खेतिहर मजदूरों की कमी होने के कारण खेती करना बहुत कठिन होता जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने इसका विकल्प बीज बम के रूप में खोजा.

Beej bomb farming
बीज बम कई मायनों में खास हैं.

बीज बम बनाने की विधि एवं लाभ: नरेंद्र मेहरा ने बताया कि बीज बम किसानों के लिए कारगर साबित हो सकता है. बीज बम बनाने के लिए 10 किलोग्राम गाय का गोबर, 2 किलो लकड़ी की राख और 2 लीटर गौमूत्र की आवश्यकता होती है. इन तीनों चीजों को मिलाकर बहुत अच्छी तरह गूंथ लिया जाता है. उसके पश्चात अखरोट के दानों के बराबर आकार की गोलियां बना ली जाती है तथा उनमें बीज रखने के लिए छेद बना लिया जाता है.

उसके पश्चात उन्हें धूप में इतना सुखा लिया जाता है कि उनकी पूरी नमी खत्म हो जाए. तत्पश्चात उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख लिया जाता है.यह कार्य अकेला व्यक्ति जब भी उसे समय मिले कर सकता है. इस बम रूपी इन गोलियों में राख की उपलब्धता होने की वजह से कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, सल्फर और फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में मिल जाती है, जो मिट्टी का पीएच मान बढ़ाने में सहायक होता है.
ये भी पढ़ें: खेती किसानी करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, 50% सब्सिडी पर मिल रहा उच्च क्वालिटी का बीज

इन बीज बम की गोलियों में जल धारण क्षमता अत्यधिक होती है. कम से कम 15 से 20 दिनों तक एक पौधे को पर्याप्त मात्रा में नमी देने के लिए इसमें जल संग्रह हो जाता है. किसान नरेंद्र मेहरा के मुताबिक यदि मई माह में हमें धान के बीजों का रोपण करना हो, तो हम सूखी जमीन पर ही इन बम गोले के छिद्रों में बीज को भरकर 2% ट्राईकोडरमा के घोल में 24 घंटे तक के लिए भिगो देते हैं.

एक कुशल मजदूर इस विधि से 2 दिन में एक एकड़ खेत में धान का रोपण कर सकता है. इस प्रकार किसान जल और मानव श्रम की बचत कर अपनी लागत को कम कर सकते हैं. इस विधि से जहां एक ओर बीज दर में कमी आती है, वहीं उत्पादन अधिक होता है.

Beej bomb farming
बीज बम को सिंचाई की बहुत कम जरूरत होती है

बीज बम का ये भी है फायदा: किसान नरेंद्र मेहरना ने बताया कि पूर्ण रूप से सूखे हुए इन बीज बम के अंदर बीजों को सुरक्षित और संरक्षित भी रखा जा सकता है. यह पद्धति वर्षा आधारित पर्वतीय खेती के लिए वरदान साबित हो सकती है. इस पद्धति से मोटे अनाजों की खेती कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है. किसान नरेंद्र मेहरा द्वारा इस पद्धति से धान की खेती में प्रयोग किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के किसान नरेंद्र मेहरा का ग्रेटेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, एक पेड़ से पैदा की 25 किलो हल्दी

किसान की 8 गुना बचत करेगा बीज बम: किसान नरेंद्र मेहरा के मुताबिक यदि एक वर्ग मीटर भूमि पर 100 बीज बम में सौ अनाज के दानों को बोया जाए, तो परंपरागत तरीके से की गई खेती से कम से कम 30% अधिक उत्पादन पाया जाएगा. जबकि आमतौर पर धान की खेती के लिए एक एकड़ में 40 किलो के करीब बीज की आवश्यकता पड़ती है. इस विधि से अगर धन और गेहूं की खेती की जाए, तो एक एकड़ खेत के बुवाई के लिए 3 से 5 किलो ही बीज की आवश्यकता पड़ेगी.

Beej bomb farming
बीज बम से 40 किलो बीज की जगह 8 किलो से चल जाएगा काम

किसानों को जागरूक करेंगे नरेंद्र मेहरा: किसान नरेंद्र मेहरा ने बताया कि इस प्रयोग की सफलता से वह काफी उत्साहित हैं. भविष्य में इस विधि से बड़े स्तर पर अब अपनी खेती को करेंगे. इस प्रगतिशील किसान ने बताया कि लोगों को भी इस विधि से खेती करने के लिए वो जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें: खेती किसानी में कमाल: हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी

बीज बम से खेती किसानी में आई क्रांति

हल्द्वानी: प्रयोगधर्मी और नवाचारी किसान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले किसान नरेंद्र सिंह मेहरा ने कृषि के क्षेत्र में एक और नवाचार किया है. इस बार उन्होंने गोबर, राख और गौमूत्र से एक ऐसे बीज बम को तैयार किया है, जो प्राकृतिक खेती के साथ ही किसानों के लिए हर दृष्टि से लाभप्रद है. ये नया प्रयोग प्राकृतिक खेती के साथ ही जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और उत्पादन लागत कम करने का एक नायाब तरीका बताया जा रहा.

Beej bomb farming
बीज बम बनाने की विधि

बीज बम से मिलेगी अच्छी पैदावार: हल्द्वानी के गौलापार के रहने वाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा कृषि में नए प्रयोगों और खोजों के क्षेत्र में काफी नाम हासिल कर चुके हैं. किसान नरेंद्र मेहरा ने बताया कि वर्तमान समय में खेतिहर मजदूरों की कमी होने के कारण खेती करना बहुत कठिन होता जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने इसका विकल्प बीज बम के रूप में खोजा.

Beej bomb farming
बीज बम कई मायनों में खास हैं.

बीज बम बनाने की विधि एवं लाभ: नरेंद्र मेहरा ने बताया कि बीज बम किसानों के लिए कारगर साबित हो सकता है. बीज बम बनाने के लिए 10 किलोग्राम गाय का गोबर, 2 किलो लकड़ी की राख और 2 लीटर गौमूत्र की आवश्यकता होती है. इन तीनों चीजों को मिलाकर बहुत अच्छी तरह गूंथ लिया जाता है. उसके पश्चात अखरोट के दानों के बराबर आकार की गोलियां बना ली जाती है तथा उनमें बीज रखने के लिए छेद बना लिया जाता है.

उसके पश्चात उन्हें धूप में इतना सुखा लिया जाता है कि उनकी पूरी नमी खत्म हो जाए. तत्पश्चात उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख लिया जाता है.यह कार्य अकेला व्यक्ति जब भी उसे समय मिले कर सकता है. इस बम रूपी इन गोलियों में राख की उपलब्धता होने की वजह से कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, सल्फर और फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में मिल जाती है, जो मिट्टी का पीएच मान बढ़ाने में सहायक होता है.
ये भी पढ़ें: खेती किसानी करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, 50% सब्सिडी पर मिल रहा उच्च क्वालिटी का बीज

इन बीज बम की गोलियों में जल धारण क्षमता अत्यधिक होती है. कम से कम 15 से 20 दिनों तक एक पौधे को पर्याप्त मात्रा में नमी देने के लिए इसमें जल संग्रह हो जाता है. किसान नरेंद्र मेहरा के मुताबिक यदि मई माह में हमें धान के बीजों का रोपण करना हो, तो हम सूखी जमीन पर ही इन बम गोले के छिद्रों में बीज को भरकर 2% ट्राईकोडरमा के घोल में 24 घंटे तक के लिए भिगो देते हैं.

एक कुशल मजदूर इस विधि से 2 दिन में एक एकड़ खेत में धान का रोपण कर सकता है. इस प्रकार किसान जल और मानव श्रम की बचत कर अपनी लागत को कम कर सकते हैं. इस विधि से जहां एक ओर बीज दर में कमी आती है, वहीं उत्पादन अधिक होता है.

Beej bomb farming
बीज बम को सिंचाई की बहुत कम जरूरत होती है

बीज बम का ये भी है फायदा: किसान नरेंद्र मेहरना ने बताया कि पूर्ण रूप से सूखे हुए इन बीज बम के अंदर बीजों को सुरक्षित और संरक्षित भी रखा जा सकता है. यह पद्धति वर्षा आधारित पर्वतीय खेती के लिए वरदान साबित हो सकती है. इस पद्धति से मोटे अनाजों की खेती कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है. किसान नरेंद्र मेहरा द्वारा इस पद्धति से धान की खेती में प्रयोग किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी के किसान नरेंद्र मेहरा का ग्रेटेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, एक पेड़ से पैदा की 25 किलो हल्दी

किसान की 8 गुना बचत करेगा बीज बम: किसान नरेंद्र मेहरा के मुताबिक यदि एक वर्ग मीटर भूमि पर 100 बीज बम में सौ अनाज के दानों को बोया जाए, तो परंपरागत तरीके से की गई खेती से कम से कम 30% अधिक उत्पादन पाया जाएगा. जबकि आमतौर पर धान की खेती के लिए एक एकड़ में 40 किलो के करीब बीज की आवश्यकता पड़ती है. इस विधि से अगर धन और गेहूं की खेती की जाए, तो एक एकड़ खेत के बुवाई के लिए 3 से 5 किलो ही बीज की आवश्यकता पड़ेगी.

Beej bomb farming
बीज बम से 40 किलो बीज की जगह 8 किलो से चल जाएगा काम

किसानों को जागरूक करेंगे नरेंद्र मेहरा: किसान नरेंद्र मेहरा ने बताया कि इस प्रयोग की सफलता से वह काफी उत्साहित हैं. भविष्य में इस विधि से बड़े स्तर पर अब अपनी खेती को करेंगे. इस प्रगतिशील किसान ने बताया कि लोगों को भी इस विधि से खेती करने के लिए वो जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें: खेती किसानी में कमाल: हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा ने एक पौधे से उगाई 24 किलो जैविक हल्दी

Last Updated : Oct 6, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.