हल्द्वानी: जय गुरु ज्वेलर्स की मालकिन रीता खंडेलवाल से 1 फरवरी को ₹50 लाख की रंगदारी मांग की गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी राहुल राठौर केंद्रीय कारागार सितारगंज में सजा काट रहा है. राहुल राठौर ने जेल से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी. ऐसे में पुलिस अब कैदी राहुल राठौर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. वहीं जेल में मोबाइल और सिम कैसे पहुंचा इसको भी लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि रीता खंडेलवाल से 1 फरवरी को हल्द्वानी कोतवाली में 50 लाख रुपए की रंगदारी मामले में तहरीर दी था. तहरीर में रीता ने बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. साथ ही आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर बच्चों सहित उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रंगदारी मांगने वालों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: बिरयानी खाने जा रहे थे दो दोस्त, सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल राठौर केंद्रीय कारागार सितारगंज में कैदी है. राहुल ने रीता को फोन कर रंगदारी मांगी थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़ी गई दो महिलाओं द्वारा जेल में सिम उपलब्ध कराया गया था. जबकि तीन अन्य आरोपी राहुल राठौर का रंगदारी में साथ देने का काम कर रहे थे.
एसएसपी ने बताया कि रीता खंडेलवाल ने अपने स्वर्गीय पति की बरसी का विज्ञापन अखबार में दिया था. अखबार पढ़ने के बाद जेल से राहुल राठौर ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन कर रीता खंडेलवाल से रंगदारी की डिमांड की थी. राहुल राठौर रीता खंडेलवाल के कारोबार को पूरी तरह से जानता था, जिसके बाद उसने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था.
मुख्य आरोपी राहुल राठौर रुद्रपुर का रहने वाला है, जो केंद्रीय कारागार सितारगंज में बंद है. जबकि पकड़े गए दीपक राठौर, नरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह गंगवार, राहुल राठौर का रंगदारी मांगने में साथ दे रहे थे. पकड़ी गई दो महिलाएं अंकिता और अंजलि राहुल राठौर ने जेल में सिम उपलब्ध कराने का काम किया था. एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल राठौर को पुलिस रिमांड में लेने के लिए तैयारी की जा रही है. साथ ही पकड़े गए पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.