ETV Bharat / state

गुजराती पर्यटकों का रुपए से भरा बैग हुआ गुम, हल्द्वानी पुलिस ने खोजकर लौटाया तो जमकर हुई तारीफ

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:31 PM IST

हल्द्वानी पुलिस ने गुजराती पर्यटकों के रुपयों से भरे बैग को खोज निकाला है. उनका यह बैग नैनीताल जाते समय कहीं खो गया था. जिसे पुलिस ने बरामद पर पर्यटक को सौंप दिया है. जिस पर पर्यटकों ने पुलिस की जमकर तारीफ की.

tourist bag recover
बैग बरामद

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने गुजराती पर्यटक परिवार के रुपयों से भरे खोए बैग को ढूंढ लिया है. साथ ही उसे पर्यटक को सौंप दिया है. वहीं, बैग मिलने के बाद पर्यटकों ने पुलिस की जमकर सराहना की है.

दरअसल, गुजरात के माहेसना सोसायटी के विष्णु नगर निवासी गौरंग कुमार पुत्र गुणवंत भाई कुमार अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने आए थे. नैनीताल जाते समय उनका कहीं बैग खो गया था. जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने तत्काल बैग को खोजने के लिए टीमें गठित कर दी.

ये भी पढ़ेंः आपदा में वाहनों के कागज हुए नष्ट तो न होएं परेशान, एक महीने की मिली छूट

पुलिस जांच में पता चला कि गौरंग कुमार का खोया बैग अनुज भट्ट निवासी छोटी मुखानी हल्द्वानी के साथ बदली हो गया है. जो उनके साथ हरिद्वार से हल्द्वानी तक वाहन में सफर कर रहे थे. अनुज भट्ट के बैग में मात्र मेडिकल पर्ची के आधार पर पुलिस ने उन्हें तलाश किया. जिसके बाद पर्यटक के बैग बरामद किया. जिसे गौरंग कुमार सौंप दिया है. वहीं, बैग में लगभग एक लाख की धनराशि रखी हुई थी. रुपए समेत बैग मिलने पर पर्यटक परिवार ने पुलिस की प्रशंसा की.

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने गुजराती पर्यटक परिवार के रुपयों से भरे खोए बैग को ढूंढ लिया है. साथ ही उसे पर्यटक को सौंप दिया है. वहीं, बैग मिलने के बाद पर्यटकों ने पुलिस की जमकर सराहना की है.

दरअसल, गुजरात के माहेसना सोसायटी के विष्णु नगर निवासी गौरंग कुमार पुत्र गुणवंत भाई कुमार अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने आए थे. नैनीताल जाते समय उनका कहीं बैग खो गया था. जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने तत्काल बैग को खोजने के लिए टीमें गठित कर दी.

ये भी पढ़ेंः आपदा में वाहनों के कागज हुए नष्ट तो न होएं परेशान, एक महीने की मिली छूट

पुलिस जांच में पता चला कि गौरंग कुमार का खोया बैग अनुज भट्ट निवासी छोटी मुखानी हल्द्वानी के साथ बदली हो गया है. जो उनके साथ हरिद्वार से हल्द्वानी तक वाहन में सफर कर रहे थे. अनुज भट्ट के बैग में मात्र मेडिकल पर्ची के आधार पर पुलिस ने उन्हें तलाश किया. जिसके बाद पर्यटक के बैग बरामद किया. जिसे गौरंग कुमार सौंप दिया है. वहीं, बैग में लगभग एक लाख की धनराशि रखी हुई थी. रुपए समेत बैग मिलने पर पर्यटक परिवार ने पुलिस की प्रशंसा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.