हल्द्वानी: एक दिन पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं को भविष्य दांव पर लग गया है. हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले करीब 400 अज्ञात युवाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से कई युवाओं का भविष्य दाव पर लग सकता है.
दरअसल, शुक्रवार को हल्द्वानी में सैंकड़ों युवा सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास पर पहुंचे थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया था. लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की जिंद पर अड़े हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज किया. इस दौरान हल्द्वानी के कुछ इलाकों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए. सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया.
पढ़ें- Agnipath Protest: उत्तराखंड में प्रदर्शन जारी, कांग्रेस ने भी युवाओं का किया समर्थन
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, जिनका मेडिकल कराया गया था. युवाओं ने हाईवे भी जाम किया था. इस सब मामलों को लेकर हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने करीब 400 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 404 आईपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हल्द्वानी पुलिस सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के आधार पर अब आंदोलन के दौरान उत्पात मचाने वाले युवाओं के खिलाफ करवाई करेगी.