ETV Bharat / state

हल्द्वानीः जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, ₹2 लाख के करीब बरामद

हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने एक सरकारी स्कूल से जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख 95 हजार रुपये बरामद किए हैं.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:34 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के मुखानी थाना पुलिस ने इलाके के एक थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल से जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से पुलिस ने एक लाख 95 हजार रुपये बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी लोग हल्द्वानी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल में छूट्टी होने के कारण स्कूल बंद था. वहीं, स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की जाती है.

कुमाऊं के नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में जुआ का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. बीते दिन ही काशीपुर से पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को दबोचा था. सभी के पास से पुलिस ने दो लाख 44 हजार 650 रुपए की नकदी भी बरामद की थी. वहीं, सोमवार को मुखानी थाना पुलिस ने एक सरकारी स्कूल से जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1 लाख 95 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर पुलिस और SOG ने 11 जुआरियों को दबोचा, ढाई लाख कैश बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुखानी के भगवानपुर के माध्यमिक स्कूल से पुलिस टीम ने जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में छुट्टी पड़ी हुई है जिसका फायदा उठाकर जुआरी जुआ खेलने का काम कर रहे थे. पुलिस के धरपकड़ में आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, एक लाख 95 हजार नकद रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है.

हल्द्वानी: नैनीताल के मुखानी थाना पुलिस ने इलाके के एक थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल से जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से पुलिस ने एक लाख 95 हजार रुपये बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी लोग हल्द्वानी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल में छूट्टी होने के कारण स्कूल बंद था. वहीं, स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की जाती है.

कुमाऊं के नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में जुआ का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. बीते दिन ही काशीपुर से पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को दबोचा था. सभी के पास से पुलिस ने दो लाख 44 हजार 650 रुपए की नकदी भी बरामद की थी. वहीं, सोमवार को मुखानी थाना पुलिस ने एक सरकारी स्कूल से जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1 लाख 95 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर पुलिस और SOG ने 11 जुआरियों को दबोचा, ढाई लाख कैश बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुखानी के भगवानपुर के माध्यमिक स्कूल से पुलिस टीम ने जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में छुट्टी पड़ी हुई है जिसका फायदा उठाकर जुआरी जुआ खेलने का काम कर रहे थे. पुलिस के धरपकड़ में आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, एक लाख 95 हजार नकद रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.