हल्द्वानी: कोतवाली परिसर गेट के बाहर एक युवक अपने दो बच्चों के साथ अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया. तभी युवक अपने बच्चों को थाने में बैठाकर अपने गले पर दरांती लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. जिसके बाद पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बनभुलपुरा के रहने वाला युवक अपनी कुछ मांगों को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था. युवक शनिवार को अपने दो छोटे बच्चों के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवक ने दरांती को गले पर रखकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था, उसके पास कुछ डिप्रेशन की दवाइयां भी बरामद हुई हैं.
पढ़ें-कोर्ट के आदेश पर हजारों लीटर शराब की गयी नष्ट, 21 वाहन भी हुए नीलाम
युवक का कहना है कि वह इन दिनों बेरोजगार है और उसकी संपत्ति को भाइयों ने दबा रखी है. संपत्ति बंटवारे को लेकर भाइयों के साथ विवाद भी चल रहा है. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.