हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 अप्रैल को घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है. उसके पास से चोरी के लाखों के जेवरात समेत नकदी और सभी समान बरामद किया है. दिलशाद अहमद और अशहद खान निवासी चोरगलिया रोड ने थाना वनभूलपुरा में तहरीर देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 12 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के आभूषण और तीन एन्ड्रायड मोबाइल चोरी कर लिये गये हैं.
पूरे मामले में वनभूलपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक एक बाल अपचारी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. नाबालिग द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही गई. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पास से 3 सोने की अंगूठी, 01 सोने का गले का पेंडिल, 01 सोने की नाक की नथ, 02 सोने की कान की झुमकी 02 सोने की नाक की रिंग, 02 चांदी के बिछुए, 01 रिंग चांदी की, 3 मोबाइल सहित नकदी बरामद की है.
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूली. बरामद किए गए चोरी के सामान की कीमत करीब ढाई लाख से अधिक की है. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग पूर्व में भी छोटी-छोटी चोरियों को अंजाम देता था. पुलिस द्वारा चेतावनी देकर उसको छोड़ दिया जाता था. लेकिन इस बार नाबालिग ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Theft Case: गजब के चोर! पहले नहाया और खिचड़ी बनाकर खायी, फिर घर से माल उड़ाया
नाबालिग अपचारी को हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.