हल्द्वानी: शहर में लंबे समय से स्मैक तस्करी का अड्डा बने राजपुरा इलाके में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें 8 महिलाएं भी हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी लोग स्मैक तस्करी के मामले में लंबे समय से सक्रिय बताए जा रहे हैं. पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई अमल में लाएगी. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि इस इलाके में स्मैक तस्करी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ 107/16 के तहत पाबंद किया जा रहा है. साथ ही पुलिस उन्हें सख्त हिदायत दे रही है कि भविष्य में नशे की तस्करी में लिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर सहित उनके घर की कुर्की तक की जाएगी.
हल्द्वानी में पिछले लंबे समय से स्मैक के कारोबार खूब फल-फूल रहा है. ऐसे में अब नशे के इस कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है.