ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पुलिस ने तीन लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार - देसी ब्रांड की अवैध शराब जब्त

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन लाख रुपए के अवैध शराब पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

haldwani
अवैध शराब पकड़ी
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:43 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. वहीं शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने घर में बना रखे गोदाम में छापेमारी करके 78 पेटी देसी ब्रांड की अवैध शराब जब्त की है, जिसकी करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मुखानी थाना प्रभारी दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की पीपल पोखरा लामाचौड़ के एक मकान में किराए के गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है.

पढ़ें- नशा तस्कर रूबी और तनबीर पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई, जिलाबदर के लिए DM को भेजी रिपोर्ट

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोदाम में छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली. मौके से त्रिलोक सिंह बिष्ट नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि भवन स्वामी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत ₹10000 की चालान की कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

अवैध खनन को लेकर कार्रवाई: वहीं नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन डंपरों को जब्त किया है, जो आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन कर ले जा रहे थे.

बेलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान होते ही प्रदेश में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. वहीं शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने घर में बना रखे गोदाम में छापेमारी करके 78 पेटी देसी ब्रांड की अवैध शराब जब्त की है, जिसकी करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मुखानी थाना प्रभारी दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की पीपल पोखरा लामाचौड़ के एक मकान में किराए के गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है.

पढ़ें- नशा तस्कर रूबी और तनबीर पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई, जिलाबदर के लिए DM को भेजी रिपोर्ट

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोदाम में छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली. मौके से त्रिलोक सिंह बिष्ट नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि भवन स्वामी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत ₹10000 की चालान की कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

अवैध खनन को लेकर कार्रवाई: वहीं नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन डंपरों को जब्त किया है, जो आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन कर ले जा रहे थे.

बेलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.