हल्द्वानी: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कालाढूंगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैलपड़ाव के जंगलों में छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने 5 हजार लीटर लहन को भी नष्ट किया है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब को नष्ट किया और भट्ठियों को तोड़ दिया है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई में शराब माफिया भागने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें: शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रखी नींव
थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि जंगल में कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. फरार तस्करों की पहचान करते हुए जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.