हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिंदुखत्ता में कुछ पुलिसकर्मियों ने एक वकील की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मामले में पुलिस ने वकील के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस की वर्दी फाड़ने का मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, वायरल वीडियो में मामला कुछ और ही दिख रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से दबोचे हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें पुलिसकर्मी वकील को पीटते दिख रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी को जबरन थाने ले गई और उल्टा उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, बताया जा रहा है घटना स्थल पर पुलिस कर्मियों के वकील की पिटाई करने का जब कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, पुलिस ने उनकी भी पिटाई की.
जानकारी अनुसार बिंदुखत्ता की घोड़ानाला में दो पक्षों की जमीन विवाद समझौते को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पास के रहने वाले वकील एसडी जोशी वीडियो बनाने लगे. जहां वकील का वीडियो बनाना पुलिस वालों को नागवार गुजरा. जिसके बाद वकील और पुलिस के बीच में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: रुड़की: 8 सालों से कर रहा था दुष्कर्म, कई बार कराया गर्भपात, पीड़िता ने दी तहरीर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन पुलिस कर्मी वकील को दबोचे हुए हैं. जिसमें बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी भी शामिल हैं. वकील और पुलिस के बीच काफी देर तक हाथापाई होता रहा, जिसके बाद पुलिस वकील को थाने ले आई. जहां उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
वकील के साथ मारपीट का सुचना मिलते ही भारी संख्या में वकील लालकुआं कोतवाली जा पहुंचे. वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मनमानी करते हुए वकील के साथ मारपीट की है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने कहा बिंदुखता चौकी प्रभारी मनोज चौधरी के तहरीर पर वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वकील के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है.