हल्द्वानी: नशे के खिलाफ अभियान (anti drug campaign) के तहत वनभूलपुरा पुलिस (Vanbhulpura Police) और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़ (drug injection business busted) किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद (1125 drug injection recovered) हुए हैं. साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने मामले का खुलासा किया. आरोप है कि दोनों नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे. दोनों आरोपी वनभूलपुरा के ही रहने वाले हैं. इनका नाम रेहान और विशाल गुप्ता हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि लंबे समय से वह नशे के इंजेक्शन का कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सावधान: नैनीताल में मास्क है जरूरी, नहीं पहनने पर ₹1000 लगेगा जुर्माना
दोनों उधम सिंह नगर के किच्छा से एक डॉक्टर से नशीले इंजेक्शन को लाने का काम करते थे. नशीले इंजेक्शन को लाकर यहां पर छोटे-छोटे नशेड़ियों को सप्लाई करते थे. मामले में डीआईजी कुमाऊं और एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹15,000 का इनाम दिया है.