ETV Bharat / state

Sex Racket का खुलासा: पुलिस ने सरगना समेत 3 महिलाओं को अरेस्ट किया, किशोरी को देह व्यापार के दलदल से बचाया - जिस्मफरोशी की धधा

हल्द्वानी पुलिस में एक बड़े सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह की सरगना बताई जा रही है. इसके अलवा दो अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. वहीं, एक किशोरी का रेस्क्यू भी किया गया है, जिसे नशीला पदार्थ देकर जबरदस्ती होटलों में भेजा जाता था.

sex-racket-case
sex-racket-case
author img

By

Published : May 19, 2023, 8:07 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली सेक्स रैकेट गिरोह की सरगना समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने इस पूरे मामला का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए सेक्स रैकेट गिरोह की सरगना तानिया शेख है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. तानिया शेख पिछले एक साल से हल्द्वानी में किराए के घर में रह रही है. तानिया शेख बाहर से युवतियां बुलवाती थी और उन्हें शहर के अलग-अलग होटलों में भेजती थी. शहर में कई होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा था.
पढ़ें- ऋषिकेश में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली तार, पुलिस ने छापा मारकर माल किया बरामद

ऐसे हुआ मामले का खुलासा: एसएसपी नैनीताल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक घर में छापामारी की थी, जहां पश्चिम बंगाल की एक किशोरी को बरामद किया था. पूछताछ में किशोरी ने सेक्स रैकेट कारोबार का खुलासा किया था. उस दौरान मौका पाकर मुख्य सरगना तानिया शेख सहित तीन महिलाएं फरार हो गई थी, जबकि पुलिस ने मकान मालिक सहित उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी.

पुलिस पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि तानिया शेख 24 परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हल्द्वानी में किराए के मकान में लेकर सेक्स रैकेट का संचालन करती है, जो शहर के होटलों में महिलाओं को सप्लाई करने का काम करती है. किशोरी की निशानदेही पर होटलों की जांच पड़ताल की गई तो सेक्स रैकेट का पूरा खुलासा हुआ.
पढ़ें- फोन चोरी हो गया! घबराएं नहीं, CEIR पोर्टल पर करें शिकायत, नहीं लगाने होंगे थाना-चौकी के चक्कर

पूरे मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुख्य सरगना तानिया शेख सहित के अलावा दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जिन होटलों में सेक्स रैकेट का धंधा चलता था, उनकी सीसीटीवी कैमरे और रजिस्टर जांच में महिलाओं को आते जाते देखा गया है.

पुलिस होटल स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है.यही नहीं 14 मई को बरामद की गई बालिका से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा था, जहां नशा देकर अलग-अलग होटलों में आरोपियों उसे ले जाते जाते देखा गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में पुलिस पहले ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि 3 महिलाओं को आज गिरफ्तार कर उनके खिलाफ देह व्यापार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली सेक्स रैकेट गिरोह की सरगना समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने इस पूरे मामला का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए सेक्स रैकेट गिरोह की सरगना तानिया शेख है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. तानिया शेख पिछले एक साल से हल्द्वानी में किराए के घर में रह रही है. तानिया शेख बाहर से युवतियां बुलवाती थी और उन्हें शहर के अलग-अलग होटलों में भेजती थी. शहर में कई होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा था.
पढ़ें- ऋषिकेश में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली तार, पुलिस ने छापा मारकर माल किया बरामद

ऐसे हुआ मामले का खुलासा: एसएसपी नैनीताल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 मई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक घर में छापामारी की थी, जहां पश्चिम बंगाल की एक किशोरी को बरामद किया था. पूछताछ में किशोरी ने सेक्स रैकेट कारोबार का खुलासा किया था. उस दौरान मौका पाकर मुख्य सरगना तानिया शेख सहित तीन महिलाएं फरार हो गई थी, जबकि पुलिस ने मकान मालिक सहित उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी.

पुलिस पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि तानिया शेख 24 परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हल्द्वानी में किराए के मकान में लेकर सेक्स रैकेट का संचालन करती है, जो शहर के होटलों में महिलाओं को सप्लाई करने का काम करती है. किशोरी की निशानदेही पर होटलों की जांच पड़ताल की गई तो सेक्स रैकेट का पूरा खुलासा हुआ.
पढ़ें- फोन चोरी हो गया! घबराएं नहीं, CEIR पोर्टल पर करें शिकायत, नहीं लगाने होंगे थाना-चौकी के चक्कर

पूरे मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुख्य सरगना तानिया शेख सहित के अलावा दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जिन होटलों में सेक्स रैकेट का धंधा चलता था, उनकी सीसीटीवी कैमरे और रजिस्टर जांच में महिलाओं को आते जाते देखा गया है.

पुलिस होटल स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है.यही नहीं 14 मई को बरामद की गई बालिका से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा था, जहां नशा देकर अलग-अलग होटलों में आरोपियों उसे ले जाते जाते देखा गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में पुलिस पहले ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि 3 महिलाओं को आज गिरफ्तार कर उनके खिलाफ देह व्यापार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.