ETV Bharat / state

ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

हल्द्वानी पुलिस ने ज्वेलर्स कारोबारी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी में जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, वो महाराष्ट्र से हल्द्वानी में अपराधिक वारदात को अंजाम देने आया था. इसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

Haldwani
Haldwani
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:22 PM IST

हल्द्वानी: शहर के मशहूर ज्वेलर्स कारोबारी राजीव वर्मा से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने कहा कि राजीव वर्मा का ज्वेलरी का व्यापार है. उन्होंने जुलाई 2021 में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि धान मिल बरेली रोड हल्द्वानी निवासी मनोज अधिकारी जो हैदराबाद में रहता था, उसी ने राजीव वर्मा से दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

पढ़ें- सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, साथी गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज अधिकारी ने राजीव वर्मा के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी रंगदारी मांगी थी. पुलिस के मुताबिक मनोज अधिकारी अपराधिक वारदात को अंजाम देने महाराष्ट्र से हल्द्वानी पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी के मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ में मनोज अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद के बाद महाराष्ट्र गया था, जहां पर उसने रंगदारी मांगने का तरीका सीखा और यहीं काम करने लगा. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में उसके साथी भी शामिल थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- माओवादी भास्कर पांडे से बरामद पेन ड्राइव से मिले कई सबूत, जानिए कैसे टूटा संगठन

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी के दोनों दोस्तों के नाम रोहित राजा और सौरव चौधरी हैं, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तीनों रंगदारी वसूलने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ 506 387 और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

हल्द्वानी: शहर के मशहूर ज्वेलर्स कारोबारी राजीव वर्मा से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने कहा कि राजीव वर्मा का ज्वेलरी का व्यापार है. उन्होंने जुलाई 2021 में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि धान मिल बरेली रोड हल्द्वानी निवासी मनोज अधिकारी जो हैदराबाद में रहता था, उसी ने राजीव वर्मा से दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

पढ़ें- सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, साथी गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज अधिकारी ने राजीव वर्मा के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी रंगदारी मांगी थी. पुलिस के मुताबिक मनोज अधिकारी अपराधिक वारदात को अंजाम देने महाराष्ट्र से हल्द्वानी पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी के मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ में मनोज अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद के बाद महाराष्ट्र गया था, जहां पर उसने रंगदारी मांगने का तरीका सीखा और यहीं काम करने लगा. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में उसके साथी भी शामिल थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- माओवादी भास्कर पांडे से बरामद पेन ड्राइव से मिले कई सबूत, जानिए कैसे टूटा संगठन

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी के दोनों दोस्तों के नाम रोहित राजा और सौरव चौधरी हैं, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तीनों रंगदारी वसूलने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ 506 387 और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.