ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार, 9 लाख की नगदी-जेवरात बरामद - Theft accused arrested in Haldwani

हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बंद घरों में घुसकर चोरी करता था. 9 लाख की चोरी के बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Theft accused arrested in Haldwani
हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:16 PM IST

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो घरों से लाखों की नगदी और जेवरात चोरी करने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. आरोपी के पास से 9 लाख रूपये का माल बरामद किया है. चोरी का आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है. एसएसपी पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा किया.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया 24 जून और 25 जून को अज्ञात चोरों द्वारा सरस्वती बिहार निवासी गीता पलडिया व सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश सिहं परिहार का परिवार घर से बाहर गए थे. इस बीच चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. घटना के खुलासे के लिए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चेक किया गया. जिसमें कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने मंडी क्षेत्र हैडागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास एक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना नाम आबिद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर बताया.

पढे़ं- पेपर लीक नहीं होगा भरोसा नहीं! पौड़ी में 62.42 फीसदी अभ्यर्थी UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा से नदारद

आरोपी ने बताया वह अकेले ही दिन के समय बन्द घरों की रेकी करता था. फिर रात के समय सुनसान रास्तों से होते हुए टारगेट किये गये घरों में घुसकर चोरी करता था. इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने उसके पास से 9 लाख रूपये का माल बरामद किया है. चोरी का आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ नैनीताल जिले में आठ मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये पुरूस्कार की घोषणा की गयी है.

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो घरों से लाखों की नगदी और जेवरात चोरी करने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. आरोपी के पास से 9 लाख रूपये का माल बरामद किया है. चोरी का आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है. एसएसपी पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा किया.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया 24 जून और 25 जून को अज्ञात चोरों द्वारा सरस्वती बिहार निवासी गीता पलडिया व सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश सिहं परिहार का परिवार घर से बाहर गए थे. इस बीच चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. घटना के खुलासे के लिए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चेक किया गया. जिसमें कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस ने मंडी क्षेत्र हैडागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास एक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना नाम आबिद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर बताया.

पढे़ं- पेपर लीक नहीं होगा भरोसा नहीं! पौड़ी में 62.42 फीसदी अभ्यर्थी UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा से नदारद

आरोपी ने बताया वह अकेले ही दिन के समय बन्द घरों की रेकी करता था. फिर रात के समय सुनसान रास्तों से होते हुए टारगेट किये गये घरों में घुसकर चोरी करता था. इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने उसके पास से 9 लाख रूपये का माल बरामद किया है. चोरी का आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ नैनीताल जिले में आठ मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये पुरूस्कार की घोषणा की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.