हल्द्वानी: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक और दूसरे आरोपी के पास से लूटी हुई सोने की चेन बरामद किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी ने बताया मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने जीएसटी भवन के पास एक संदिग्ध युवक को रोका. जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम सगन पुत्र कसम, निवासी उत्तर प्रदेश बदायूं का रहने वाला है.
आरोपी ने बताया कि वह यहां किराए पर रहता है और कबाड़ की आड़ में स्मैक का कारोबार करता है. काफी दिनों से वह उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर यहां बेचने का काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बरामद स्मैक की कीमत करीब ₹10 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jaspur Bike Accident: जसपुर में बाइकों की भिड़ंत, दो युवकों की गई जान
वहीं, हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जो वृद्ध महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देता था. शिकायतकर्ता भूपेश पांडे, निवासी कपिल कॉलोनी ने 5 फरवरी को मुखानी थाने में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी मां से सोने की चेन बदमाश ने लूट लिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला.
जिसके बाद आरोपी की पहचान अनुराग गंगवार पुत्र करन लाल, निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में की गई, जो हल्द्वानी में जज फार्म में किराए पर रहता है. आरोपी ने बाजार जाने के दौरान वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.