हल्द्वानी: मंगल पड़ाव पुलिस ने नशे के कारोबार का खुलासा करते हुए एक आरोपी के पास से 120 नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाफिजगंज बरेली का रहने वाला है और हल्द्वानी में रहकर नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामलीला मैदान के पास एक युवक नशे के इंजेक्शन को बिक्री कर रहा है. इस दौरान पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 120 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से नशीले इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता है. वह इंजेक्शन शकील नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था. वह यह काला कारोबार पिछले काफी दिनों से कर रहा है.
पढ़ें- देहरादून के इस आलीशान रिजॉर्ट में चल रही थी कैसीनो गैंबलिंग, संचालक समेत 25 जुआरी गिरफ्तार
मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.