हल्द्वानी: नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के फायदे सामने आने शुरू हो गए हैं. हेल्पलाइन नंबर के जरिए की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक स्मैक तस्तक को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने करीब तीन लाख की स्मैक बरामद की. वहीं एक लूट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूटा गया मोबाइल और नकदी बरामद हुई है.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. आरोपी हल्द्वानी में स्मैक की सप्लाई किया करता था. आरोपी के पास से करीब 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार: महिला पर सुअर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने नगर में बीते दिनों महिला के साथ हुई लूट की घटना के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से लूटा गया मोबाइल और नकदी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
वहीं एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर के जरिए पिछले 15 दिनों में काफी घटनाओं का खुलासा किया गया है.