ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बकरीद पर पुलिस प्रशासन की लोगों से ये अपील - Eid-al-Adha celebration in haldwani

बकरीद के त्योहार को लेकर हल्द्वानी में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी सिटी ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का खास तौर से पालन करें.

haldwani police administration
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:34 PM IST

हल्द्वानी: बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यास्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हल्द्वानी के बनभूलपुरा और इसके आस-पास पुलिस की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार त्योहार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की जा रही है.

पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस प्रशासन ने खुले में कुर्बानी न देने के खास निर्देश जारी किए हैं. कोई आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और कमेंट शेयर न करने के लिए भी कहा गया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि कुर्बानी के लिए शहर के चार जगहों का चयन किया गया है, जहां पर कुर्बानी दी जा सकती है. अगर कोई खुले में कुर्बानी करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा इन मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर है प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनात की गई है. साथ ही लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को भी सक्रिय किया गया है. एसपी सिटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों के इस त्योहार पर कोरोना महामारी बाधा न बने इसके लिए वो केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का विशेष तौर से पालन करें. साथ ही सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.

हल्द्वानी: बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यास्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हल्द्वानी के बनभूलपुरा और इसके आस-पास पुलिस की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार त्योहार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की जा रही है.

पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस प्रशासन ने खुले में कुर्बानी न देने के खास निर्देश जारी किए हैं. कोई आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और कमेंट शेयर न करने के लिए भी कहा गया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि कुर्बानी के लिए शहर के चार जगहों का चयन किया गया है, जहां पर कुर्बानी दी जा सकती है. अगर कोई खुले में कुर्बानी करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा इन मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर है प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनात की गई है. साथ ही लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को भी सक्रिय किया गया है. एसपी सिटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों के इस त्योहार पर कोरोना महामारी बाधा न बने इसके लिए वो केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का विशेष तौर से पालन करें. साथ ही सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.