हल्द्वानी: प्रदेश के दूसरा सबसे बड़ा नगर निगम हल्द्वानी घाटे में चल रहा है. लेकिन हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला जनता की गाढ़ी कमाई और शासन की आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए 21 लाख की लग्जरी गाड़ी में घूम रहे हैं. इतना ही नहीं मेयर साहब ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में निगम के साढ़े सात लाख रुपये भी खर्च किए थे. इसके बाद भी फिजूलखर्ची का ये सिलसिला बदस्तूर जारी है.
दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने हल्द्वानी नगर निगम से सूचना मांगी कि मेयर के क्षेत्र भ्रमण के लिए कौन सी गाड़ी कितने में खरीदी गई है. इसके अलावा मेयर के शपथ ग्रहण के दौरान निगम ने कितने खर्च किए हैं. आरटीआई के जवाब में जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाला है.
आरटीआई से खुलासा हुआ है कि मेयर के लिए इनोवा क्रिस्टा गाड़ी खरीदी गई है जिसकी कीमत कुल 20 लाख 63 हजार 75 रुपये है. यही नहीं ये समाने आया कि मेयर और पार्षदों के रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 7 लाख 25 हजार 700 रुपये खर्च किए गये हैं.
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार के परिवहन विभाग के शासनादेश संख्या 169 मार्च 2016 के तहत निगमों के अधिकारियों की गाड़ी खरीदने की सीमा ₹6 लाख है. लेकिन निगम ने वाहन मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए 21 लाख की गाड़ी खरीदी है.
इस पूरे मामले में मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला का कहना है कि निगम की अपनी फंडिंग होती है. निगम अपने स्तर से वाहन को खरीद सकता है और इससे शासन को अवगत करा दिया गया है. मेयर रौतेला ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में हल्द्वानी की जनता काफी संख्या में आई थी ऐसे में जनता का स्वागत करना नगर निगम का काम है और इसलिए ज्यादा पैसों का खर्च होना भी स्वाभाविक है.
गौरतलब है कि हल्द्वानी नगर निगम सीमा विस्तार के बाद से 60 वार्ड हो गए हैं. ऐसे में नगर निगम क्षेत्र की व्यवस्था ठीक करने के लिए करोड़ों की बजट की जरूरत है. लेकिन मेयर के आने-जाने के लिए निगम द्वारा इतनी महंगी गाड़ी खरीदना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है.