हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर के नालियों और नहरों में कूड़ा डालने को लेकर हल्द्वानी नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक यदि नहरों और नालों में कोई कूड़ा डालते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है. नगर निगम ने सख्त रुख इसलिए अपनाया है. क्योंकि शहर के बड़े नालों को कवर किया जा रहा है और यदि नहर कवरिंग के दौरान कोई व्यक्ति नहर में कूड़ा डालता है तो कूड़े को नहर से निकालना असंभव होगा.
कूड़ा डालने से नाले हो रहे हैं चोक: नगर आयुक्त ने साफ किया है कि शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है. जिन नालों की सफाई फिलहाल की गई है, उनसे 8 ट्रक से ज्यादा कूड़ा निकाला गया है. जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि नालों के आसपास रहने वाले लोग कूड़े को नालों और नहरों में डाल देते हैं. जिससे शहर के नहर और नाले चोक हो गए हैं. लिहाजा यह तय किया जा चुका है कि यदि कोई भी व्यक्ति नहर या नाले में कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में प्रदूषण को लेकर मंथन, कमी लाने के लिए लक्ष्य किया निर्धारित
कूड़ा फेंकने पर होगी एफआईआर दर्ज: अक्सर कूड़ा डालने के बाद नहरे चोक हो जाती हैं और शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, शहर के कुछ नालों की स्थिति अभी यही है. नालों और नहरों में कई जगह कूड़ा है, जिससे नालियां जाम हैं. सबसे बड़ी दिक्कत तो तब पैदा होती है जब मानसून के समय तेज बारिश होती है और कूड़े की वजह से नालियां चोक हो जाती हैं, जिससे पूरा शहर जलमग्न हो जाता है.
नगर आयुक्त ने कहा कि आम जनता से निवेदन है कि कूड़ा नाले-नहरों में ना डालें क्योंकि बरसात में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा आम जनता से अनुरोध है कि कूड़ा गाड़ी में ही डालें. अगर कोई भी व्यक्ति कूड़ा फेंकते हुए दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.