हल्द्वानी: शहर में जहां एक ओर अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सड़कों की गुणवत्ता पर नगर निगम सख्त हो गया है. गुणवत्ता खराब मिलने पर सीसी मार्ग को जेसीबी मशीन से उखड़वाया जा रहा है. साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता से करने के बाद ही पूरा भुगतान किए जाने का फरमान सुनाया जा रहा है.
शिकायत पर एक्शन मोड पर नगर निगम: नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने हल्द्वानी ने ऑपरेशन सड़क की शुरुआत कमलुआगांजा तिराहे से की. जहां नवनिर्मित सीसी मार्ग की गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने तत्काल सीसी मार्ग को उखाड़ने के निर्देश दिए. साथ ही ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर आम जनता की शिकायतें आ रही थी. उसी को लेकर ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अब दोबारा सड़क बनाने के बाद ही भुगतान किया जाएगा. पंकज उपाध्याय का कहना है कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे सभी निर्माण की जांच होगी. सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता ठीक न होने पर उन्हें तोड़ा जाएगा और ठेकेदारों से दोबारा निर्माण करवा कर ही भुगतान किया जाएगा.
गुणवत्ता में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: इस तरह की गलती दोबारा होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. यह कार्रवाई मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के दिशा निर्देश पर अमल में लायी गयी है. 2 वार्ड के लोगों ने सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मेयर से की थी. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है. नगर आयुक्त का कहा है कि हर सड़क की गुणवत्ता परखी जायेगी और निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. नगर निगम में ऐसी कुछ शिकायतें और हैं, जिन पर जल्द एक्शन लिया जा सकता है. वहीं नगर निगम की इस कार्रवाई से ठेकेदारों में खलबली मची हुई है.