हल्द्वानी: नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया सहित 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद निगम को 2 दिन के लिए बंद किया गया है. उधर, इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम कार्यालय को सैनिटाइज और साफ-सफाई के बाद खोला जाएगा. नगर आयुक्त मर्तोलिया ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच कराने का निवेदन किया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: टीकाकरण का खाका तैयार करने में जुटी सरकार
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों नगर निगम में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर आयुक्त सहित सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया था. गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक नगर आयुक्त सहित 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया है. साथ ही प्रशासन ने नगर निगम कार्यालय को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.