हल्द्वानी: पहाड़ों पर होने वाली बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है. जिसकी भरपाई के लिए हल्द्वानी मंडी समिति ने पहाड़ के काश्तकारों से अपनी मौसमी फसलों के बीमा करने की अपील की है. उनका कहना है कि 31 दिसंबर तक बीमा किया जाएगा. सभी काश्तकारों से अपील है कि अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं.
मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज शाह ने हल्द्वानी मंडी में आने वाले सभी किसानों से अपील की है कि कृषि विभाग और केंद्र सरकार की मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि रवि फसल बीमा योजना की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. इससे पहले सभी काश्तकार फसलों का बीमा करा लें.
पढ़ें- पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे CM त्रिवेंद्र, फिजिशियन की सलाह पर कराई जांच
उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना रबी फसल 2020-21 के तहत आलू, सेब, माल्टा, संतरा, मौसमी, आम लीची, मटर आदि फसलों का बीमा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से कराया जा रहा है. पिछले साल नैनीताल जनपद के 9 हजार 940 काश्तकारों ने 1.63 करोड़ का प्रीमियम जमा कर फसलों का बीमा कराया था. जिसके एवज में उन्हें फसलों के नुकसान की भरपाई के तौर पर 7 करोड़ 90 लाख रुपए का किले मिला है.