ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते दो दिन बंद रहेगी हल्द्वानी मंडी - Haldwani mandi closed for two days

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है.

Haldwani mandi
Haldwani mandi
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:29 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हल्द्वानी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है. व्यापारियों का कहना है कि रोजाना सुबह से ही मंडी में भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. यहां तक कि कई व्यापारी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित एक व्यापारी की मौत हो चुकी है. ऐसे में व्यापारियों ने मंडी को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया है.


मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी के व्यापारी संगठनों ने निर्णय लिया था कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मंडी को बंद किया जाए. लेकिन पहाड़ के काश्तकारों को ध्यान में रखते हुए मंडी को 3 दिन बंद करने के निर्णय को टालते हुए अब शनिवार और रविवार को मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहती है. ऐसे में शनिवार और रविवार को 2 दिन मंडी बंद होने से मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें: कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी

मंडी सचिव ने सभी काश्तकारों और छोटे व्यापारियों से अपील की है कि वह फल, सब्जी शनिवार और रविवार छोड़कर किसी दिन भी बेच और खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक मंडी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हल्द्वानी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है. व्यापारियों का कहना है कि रोजाना सुबह से ही मंडी में भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. यहां तक कि कई व्यापारी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित एक व्यापारी की मौत हो चुकी है. ऐसे में व्यापारियों ने मंडी को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया है.


मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी के व्यापारी संगठनों ने निर्णय लिया था कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मंडी को बंद किया जाए. लेकिन पहाड़ के काश्तकारों को ध्यान में रखते हुए मंडी को 3 दिन बंद करने के निर्णय को टालते हुए अब शनिवार और रविवार को मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहती है. ऐसे में शनिवार और रविवार को 2 दिन मंडी बंद होने से मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें: कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी

मंडी सचिव ने सभी काश्तकारों और छोटे व्यापारियों से अपील की है कि वह फल, सब्जी शनिवार और रविवार छोड़कर किसी दिन भी बेच और खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक मंडी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.