हल्द्वानी: क्षेत्र में बनने वाले अंतर्राज्यीय बस अड्डे का रास्ता लगभग साफ हो गया है. निर्माण के अड़चन में आ रही वन भूमि के बदले सरकार ने वन विभाग को हरिद्वार में वन भूमि उपलब्ध कराया है. आईएसबीटी निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने डीपीआर तैयार कर लिए हैं. अनुमति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया के बाद आईएसबीटी का निर्माण शुरू हो जाएगा. हल्द्वानी में बनने वाला यह आईएसबीटी मॉडल और अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.
वही, हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि हल्द्वानी में बनने वाला आईएसबीटी का रास्ता लगभग साफ हो गया है और आईएसबीटी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आईएसबीटी का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा.
जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल का कहना है कि हल्द्वानी में बनने वाली आईएसबीटी के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. तीनपानी पर बनने वाला आईएसबीटी निर्माण में वन भूमि अड़चन आ रही थी. यहां के वन भूमि के बदले सरकार ने वन विभाग को हरिद्वार में वन भूमि उपलब्ध कराया है. शासन से जैसे ही अनुमति प्राप्त होगी टेंडर प्रक्रिया कर आईएसबीटी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
गौरतलब है कि हल्द्वानी की बहुप्रतीक्षित आईएसबीटी का निर्माण गौलापार में कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी. लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही गौलापार में बनने वाले आईएसबीटी के निर्माण पर रोक लगा दी. जिसके बाद बीजेपी ने नए जगह पर आईएसबीटी बनाने की घोषणा करते हुए तीनपानी में जगह का चयन किया. ऐसे में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के चलते आईएसबीटी के निर्माण में देरी हो रही थी. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद आईएसबीटी का निर्माण शुरू हो जाएगा.