हल्द्वानी: क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज का है. जहां गौला नदी से खनन करते हुए वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान खनन माफिया भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रविवार को मिले 52 नए मरीज, 24 घंटे में एक मरीज की मौत
प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गौला नदी से अवैध खनन की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने आंवला चौकी निकासी गेट पर छापामारी की. जहां एक ट्रक द्वारा अवैध खनन किया जा रहा थाय इस दौरान मौके से खनन माफिया भागने में कामयाब रहे.
वहीं, वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर वन परिसर लाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. साथ ही फरार खनन माफिया की तलाश की जा रही है.