हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के हल्दूचौड़ के दौलिया गांव में करंट से हाथी की मौत के बाद वन विभाग नींद से जागा है. ऐसे में वन विभाग ने सक्रियता दिखाई है. वन विभाग ने हाथियों के जंगल से निकलकर गांवों में आने से रोकने के लिए बच्ची धर्मा गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक किमी सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगा दिया है.
लालकुआं विधायक नवीन दुम्का व डीएफओ संदीप कुमार ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान डीएफओ संदीप कुमार ने बताया गया कि सोलर फेसिंग नुकसानदेय भी नहीं है. इससे आवारा पशु या जंगली जानवर के उस एरिया में आने पर हल्का करंट का झटका लगेगा, पर यह जानलेवा नहीं होता है. गौरतलब है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के कई इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक है.
यह भी पढ़ें-शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, आश्रितों को मिलेगा ₹15 लाख एकमुश्त अनुदान
हाथी गांव में पहुंचकर जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं कई बार मानव संघर्ष भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब वन विभाग ने हाथियों को रोकने के लिए इस तरह की पहल कर रहा है, जिससे हाथियों को रोका जा सकें. साथ ही मानव और वन्यजीव संघर्ष को भी रोका जा सकें.