हल्द्वानी: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद हल्द्वानी शहर को संवारने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. टेंडर का काम पूरा होते ही शहर का सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा. शहर के जेल चौराहे पर 72 लाख रुपए की लागत से म्यूजिकल फुव्वारे का निर्माण होना है. साथ ही 6 करोड़ 50 लाख रुपए से शेर नाले पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया भी जाएगा.
म्यूजिकल फुव्वारे के लिए शासन से 72 लाखों रुपए का धन आवंटन हुआ है. निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर पड़ने वाले शेर नाले पर राज्य योजना के तहत 6.50 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा है.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग महेंद्र कुमार ने बताया कि हल्द्वानी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जेल रोड चौराहे का सौन्दर्यीकरण का काम किया जाना है. निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया का काम चल रहा है. टेंडर प्रक्रिया होते ही काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढें: विकासनगर: अस्पताल कागजों में सुविधाओं से लैस, मरीजों को करना पड़ रहा शहरों का रुख
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर पड़ने वाले शेर नाले पर पुल का भी निर्माण होना है. जिसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है. 120 मीटर लंबी पुल के लिए 6 .50 करोड़ का बजट भेजा गया है.
अधिशासी अभियंता का कहना है कि शासन से बजट मिलते ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा. पुल निर्माण होने से बरसातों के दौरान सड़के पर बहने वाले पानी और उससे होने वाले हादसे से बचा जा सकेगा.